बरेली जिले के आवंला से सांसद धर्मेन्द्र कश्यप पर मुकदमा दर्ज।

बरेली जिले के आवंला से सांसद धर्मेन्द्र कश्यप पर मुकदमा दर्ज।
(जागेश्वर मंदिर प्रबंधन समिति के प्रबंधक भगवान भट्ट ने अभ्रदता की)
उत्तराखंड (जागेश्वर) रविवार 1 अगस्त 2021
जागेश्वर में पूजा अर्चना के दौरान प्रंबधक के साथ अभद्रता करने वाले भाजपा सांसद के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो गया है। शनिवार को बरेली जिले के आवंला से सांसद धर्मेन्द्र कश्यप पर जागेश्वर मंदिर प्रबंधन समिति के प्रबंधक भगवान भट्ट ने अभ्रदता करने और जान से मारने को आरोप लगाया था। सोशल मीडिया में भी यह सांसद ऐसे शब्दों का प्रयोग करते नजर आ रहे थे जो कि कही से सभ्य भाषा नही कही जा सकती है।
इस वीडियो के वायरल होने के बाद सांसद धर्मेंद्र कश्यप के खिलाफ लोगों में गुस्सा फूट पड़ा था और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और जागेश्वर के विधायक इस आचरण के खिलाफ उपवास में बैठ गये है। वही अल्मोड़ा में कांग्रेसियों ने भी भाजपा सासंद धर्मेद्र कश्यप का पुतला दहन कर उनकी निंदा की और इसके लिये उनकी गिरफ्तारी की मांग की।