Breaking News

रामनगर में किसान इंटर कॉलेज में शिक्षिका के साथ मारपीट।

 रामनगर में किसान इंटर कॉलेज में शिक्षिका के साथ मारपीट।
Spread the love

रामनगर में किसान इंटर कॉलेज में शिक्षिका के साथ मारपीट।

(एक छात्र को अनुशासनहीनता करने पर कक्षा से बाहर निकाल दिया था)

उत्तराखंड (रामनगर) बुधवार, 19 अक्टूबर 2022

यहां एक शिक्षिका को छात्र को डांटना महंगा पड़ गया। छात्र के परिजनों ने स्कूल में पहुंचर शिक्षिका को थप्पड़ जड़ दिया।बीच-बचाव में आये स्कूल के शिक्षक और दो छात्र और एक छात्रा भी घायल हो गई। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

रामनगर के पीरूमदारा में किसान इंटर कॉलेज का है। जहां शिक्षिका सीता रावत ने बताया कि शनिवार को उदयपुरी चोपड़ा निवासी कक्षा सात के एक छात्र को अनुशासनहीनता करने से रोका था। ऐसे में उसे कक्षा से बाहर निकाल दिया था।

इस बात से नाराज छात्र के परिजन मंगलवार को छात्र के साथ स्कूल पहुंचे।उन्होंने आते ही शिक्षिका को थप्पड़ जड़ दिया और हाथ में पेन चुभो दी। इस बीच क्लास में हंगामा हो गया। हो हल्ला सुन बगल में पढ़ा रहे शिक्षक गौरव कुमार शाह बीच-बचाव को आये तो उनके सिर पर लोहे की रॉड से वार कर लहूलुहान कर दिया।

स्कूल के प्रधानाचार्य हरेंद्र चौधरी ने कोतवाली में आरोपी छात्र, उसके चचेरे भाई तनवीर व शाहरुख सैफी के खिलाफ तहरीर दी।सीओ बलजीत सिंह भाकुनी ने बताया कि, तहरीर के आधार पर तीनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। तनवीर और शाहरुख को गिरफ्तार कर लिया है।

Related post

error: Content is protected !!