Breaking News
इंटर हाउस सीनियर ब्वॉयज वॉलीबॉल टूर्नामेंट के खिताब पर मोनाल हाउस का कब्जा।जिलाधिकारी सविन बंसल एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने राज्य स्थापना के रजत जयंती समारोह में आयोजित होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों एवं व्यवस्था का निरीक्षण किया।आपदा प्रबंधन जागरूकता से संबंधित प्रशिक्षण शिविर का शुभारम्भ किया गया।प्रदेश अध्यक्ष माननीय करन माहरा जी के नेतृत्व में भाजपा एवं अन्य दलों के अनेक कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।डेवलपमेंट एंड एम्पावरमेंट ऑफ वूमेन सोसाइटी ने आपदा प्रभावित सहस्त्रधारा क्षेत्र के कैरवाण गांव एवं मखड़ेती गांव में राहत सामग्री -कंबल एवं त्रिपाल आदि का वितरण किया।

मिनीवैन और एक अज्ञात वाहन की टक्कर भीषण टक्कर। 

 मिनीवैन और एक अज्ञात वाहन की टक्कर भीषण टक्कर। 
Spread the love

मिनीवैन और एक अज्ञात वाहन की टक्कर भीषण टक्कर। 

(पांच की मौत, 10 घायल) 

गुजरात (अहमदाबाद) रविवार, 09 जनवरी 2022

गुजरात में अहमदाबाद जिले के ढोलका कस्बे के निकट एक मिनीवैन और एक अज्ञात वाहन की टक्कर हो जाने से पांच लोगों की मौत हो गई और 10 अन्य लोग घायल हो गए।

ढोलका पुलिस थाने के एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि कुछ लोग वैन में सवार होकर वडोदरा से बोटाद जिले के एक मंदिर जा रहे थे, तभी राज्य के एक राजमार्ग पर शनिवार शाम यह हादसा हुआ।तेज गति से चल रही मिनीवैन ने एक अन्य वाहन को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे वैन में सवार पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। अन्य 10 यात्रियों को अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका उपचार जारी है।

मृतकों में तीन महिलाएं और दो पुरुष शामिल हैं।अधिकारी ने बताया कि मृतकों में वैन का चालक भी शामिल है। पुलिस अभी उस वाहन की पहचान नहीं कर पाई है, जिसे वैन ने टक्कर मारी थी।पुलिस ने बताया कि हताहतों की आयु 27 से 48 वर्ष के बीच है।

Related post

error: Content is protected !!