धरोहर 2025 मेले में प्रसिद्ध गायक सतीश थापा और गायिका दीप्ति राणा ने मधुर गीतों से दर्शकों को मंत्र मुग्ध किया। - Swastik Mail
Breaking News
जिलाधिकारी सविन बसंल द्वारा जिले में शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ एवं सर्वसुलभ बनाने की दिशा में जिला प्रशासन द्वारा निरंतर प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं।मा.मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में बड़ा कदम: देहरादून जिला प्रशासन ने डिस्ट्रिक्ट प्लान से 54 आंगनबाड़ी केंद्र बनाए मॉडर्न प्ले स्कूल।मा.मुख्यमंत्री के निर्देशों के क्रम में संवेदनशील क्षेत्रों में बढ़ेगी निगरानी, मानव-वन्यजीव संघर्ष पर जिला प्रशासन अलर्ट।उत्तराखंड सामाजिक सम्मान सेवा ट्रस्ट ने किया वरिष्ठ पत्रकार सुशील चमोली का सम्मान ।युवा सेना अध्यक्ष सागर रघुवंशी के नेतृत्व में निजी व पब्लिक स्कूलों द्वारा शिक्षा के नाम पर हो रहे शोषण के विरुद्ध युवा सेना (शिव सेना) ने दिया SDM साहिबा स्मिता पवार जी को ज्ञापन।

धरोहर 2025 मेले में प्रसिद्ध गायक सतीश थापा और गायिका दीप्ति राणा ने मधुर गीतों से दर्शकों को मंत्र मुग्ध किया।

 धरोहर 2025 मेले में प्रसिद्ध गायक सतीश थापा और गायिका दीप्ति राणा ने मधुर गीतों से दर्शकों को मंत्र मुग्ध किया।
Spread the love

धरोहर 2025 मेले में प्रसिद्ध गायक सतीश थापा और गायिका दीप्ति राणा ने मधुर गीतों से दर्शकों को मंत्र मुग्ध किया।

(नेपाली संगीत की मीठी आवाज पर बच्चों से ले कर बुजुर्ग तक की खूब तालिया बटोरी)

उत्तराखंड (देहरादून) बुधवार, 11 जून 2025

देहरादून के परेड ग्राउंड में इन दिनों धरोहर 2025 मेले की धूम है जो उत्तराखंड की पारंपरिक संस्कृति हस्तशिल्प और पहाड़ी उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए उपस्थित किया गया।

इस संस्कृत जहां एक और पार पिक लोक उत्पादों की खरीदारी के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ रही है वहीं दूसरी और संस्कृतिक मंच पर देश विदेश की विविध लोक सांस्कृतियो की प्रसूति लोगों का भरपूर मंजन कर रही है।

इसी क्रम में सोमवार को नेपाली लोक सांस्कृति की झलक देखने को मिली जब प्रसिद्ध गायक सतीश थापा और गायिका दीप्ति राणा ने मधुर गीतों से मेले में मौजूद दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर दिया दोनों कलाकारों ने अपने गांव की संस्कृत परंपराओं और लोक धुन को मंच पर प्रस्तुत किया जिसको देखकर दर्शक झूम ने लगे नेपाली संगीत की मीठी आवाज पर बच्चों से ले कर बुजुर्ग तक तालिया बजाई और ठुमके लगाए यह सांस्कृतिक कार्यक्रम सिर्फ मनोरंजन नहीं था बल्कि यहां भारत नेपाल के पारंपरिक और संस्कृत रिश्तो की एक खूबसूरत मिसाल बना।

Related post

error: Content is protected !!