प्रसिद्ध झंडे जी का मेला होगा श्री दरबार साहिब में 19 मार्च से शुरू। - Swastik Mail
Breaking News

प्रसिद्ध झंडे जी का मेला होगा श्री दरबार साहिब में 19 मार्च से शुरू।

 प्रसिद्ध झंडे जी का मेला होगा श्री दरबार साहिब में 19 मार्च से शुरू।
Spread the love

प्रसिद्ध झंडे जी का मेला होगा श्री दरबार साहिब में 19 मार्च से शुरू।

(होली के चार दिन बाद श्री झंडे जी का मेला शुरू होता है)

उत्तराखंड (देहरादून) मंगलवार, 04 मार्च 2025

राजधानी में आस्था का केंद्र श्री दरबार साहिब में ऐतिहासिक श्री झंडे जी का मेला 19 मार्च से शुरू होने जा रहा है, प्रशासन ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। श्री झंडे जी का मेला 19 मार्च से शुरू होकर छह अप्रैल तक चलेगा। 16 मार्च को श्री दरबार साहिब में ध्वजदंड लाया जाएगा। इसी दिन गिलाफ सिलाई का भी काम शुरू हो जाएगा। श्री झंडे जी मेले को लेकर दून ही नहीं, विदेशी संगतें भी काफी उत्साहित हैं। हर साल होली के चार दिन बाद श्री झंडे जी का मेला शुरू होता है।

मेला प्रशासन के अनुसार, आठ मार्च को पंजाब की पैदल संगत के लिए बिहलौलपुर के महंत वियंतदास के नाम का हुकुमनामा श्रीमहंत देवेंद्र दास महाराज का हस्ताक्षर कराकर बड़ागांव ले जाया जाएगा। इसके बाद 10 मार्च को श्रीमहंत देवेंद्र दास महाराज पैदल संगत के स्वागत के लिए अराईयांवाला प्रस्थान करेंगे। इसके साथ ही अराईयांवाला में श्री झंडे जी को चढ़ाया जाएगा। 19 मार्च को परंपरा के अनुसार श्री झंडे जी का आरोहण होगा। इस दिन सुबह से देर शाम तक दून भक्ति में डूबा रहेगा।

21 मार्च को नगर परिक्रमा होगी। यह श्री दरबार साहिब से शुरू होकर शहरभर में होते हुए श्री दरबार साहिब में विश्राम लेगी। इसके बाद छह अप्रैल को श्री झंडे जी का समापन हो जाएगा। श्री दरबार साहिब में हर तीन साल में ध्वजदंड को बदलने की परंपरा है। इसलिए इस बार ध्वजदंड को बदला जाएगा। इसके लिए पहले ही तैयारी शुरू कर दी गई। इसके लिए दूधली से लकड़ी मंगाई गई है। इसे एक महीने पहले ही तराशना शुरू कर दिया गया था।

 

Related post

error: Content is protected !!