Breaking News

अल्मोड़ा के आबकारी टीम को चैकिंग के दौरान बड़ी सफलता हाथ लगी।

 अल्मोड़ा के आबकारी टीम को चैकिंग के दौरान बड़ी सफलता हाथ लगी।
Spread the love

अल्मोड़ा के आबकारी टीम को चैकिंग के दौरान बड़ी सफलता हाथ लगी।

(अल्टो कार से 20 पेटी शराब पकड़ी)

उत्तराखंड (अल्मोड़ा) रविवार, 16 जुलाई 2023

अल्मोड़ा के आबकारी टीम को चैकिंग के दौरान बड़ी सफलता हाथ लगी। एक प्राइवेट नम्बर की अल्टो कार से 20 पेटी शराब पकड़ी है। आरोपी चालक टीम को चकमा देकर मौके से फरार हो गया।

आबकारी विभाग की टीम को मुखबीर के माध्यम से अवैध शराब की तस्करी करने की सूचना मिली। 4 बजे आबकारी टीम ने पेटशाल से अल्मोडा की ओर आ रही एक नीले रंग की अल्टो कार संख्या UK 01D 0442 को पेटशाल हास्पिटल के सामने रुकने का इशारा किया। लेकिन चालक द्वारा वाहन न रोककर तेज गति से भागने का प्रयास किया और एक मोड़ आगे चाबी सहित कार को खड़ी कर मौके पहाड़ी की ओर भाग गया। टीम ने काफी दूरी तक आरोपी चालक का पीछा किया लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिल पाई।

तलाशी के दौरान कार के पिछले सीट से 17 पेटी पव्वा एवं 3 पेटी बोतल शराब बरामद की। यह शराब ‘दि बाजपुर को-आपरेटिव सुगर फैक्ट्री लिमि.’ बाजपुर से निर्मित थी जो जिला बागेश्वर के लिए आपूर्ति थी।

आबकारी विभाग द्वारा पकड़ी गई अवैध शराब की कीमत लगभग 76 हजार रुपए है।

आबकारी निरीक्षक एन.एस मर्तोलिया ने बताया कि अवैध शराब को जब्त कर आबकारी अधिनियम की धारा- 60/72 के तहत अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। शराब में प्रयुक्त वाहन के वास्तविक स्वामी पता करने के लिए संभागीय परिवहन अधिकारी से जानकारी लेने की कार्यवाही जारी है। साथ ही कार को कलक्ट्रेट परिसर में सुरक्षित रखा गया है।

 

Related post

error: Content is protected !!