Breaking News

अतिक्रमण कर रोड पर बनाया गेट; प्रशासन ने किया ध्वस्त। 

 अतिक्रमण कर रोड पर बनाया गेट; प्रशासन ने किया ध्वस्त। 
Spread the love

अतिक्रमण कर रोड पर बनाया गेट; प्रशासन ने किया ध्वस्त। 

(जिलाधिकारी देहरादून के जनदर्शन में आई थी शिकायत)

उत्तराखंड (देहरादून) शनिवार ,  23 अगस्त 2025

अपर नगर मजिस्टेट अपूर्वा सिंह की देखरेख में जिला प्रशासन की टीम द्वारा सार्वजनिक रास्ते पर किगए गए अतिक्रमण पर ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गई है।

विगत माह के अंतिम सप्ताह जनता दर्शन कार्यक्रम में सिरमौर किशननगर निवासी प्रदीप ने अपनी शिकायत में बताया कि उनके पिताजी गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं, सार्वजनिक रास्ते पर अतिक्रमण कर गेट के उपर पाईप लगा होने से एम्बुलेंस भीतर नही जा पाती है पिता की अत्यधिक तबीयत खराब होने पर अत्यधिक दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

जिलाधिकारी संविन बंसल ने मामले को गंभीरता से लेते हुए उप नगर आयुक्त, पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर तथा अपर नगर मजिस्टेªट को संयुक्त रूप से कार्यवाही के निर्देश दिए थे।

जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में जेब्रा फोर्स महिला एवं पुलिस बल के साथ नगर निगम एवं प्रशासन की टीम द्वारा सिरमौर मार्ग पर सार्वजनिक रास्ते पर अतिक्रमण कर बनाए गए गेट को ध्वस्त कर दिया है।

Related post

error: Content is protected !!