सेवायोजन अधिकारी लक्ष्मी यादव ने बताया कि कालसी में संचालित शिक्षण एवं मार्गदर्शन केन्द्र में निशुःल्क सामान्य ज्ञान व टंकण व्यवसाय का छः माह का व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया जायेगा।
सेवायोजन अधिकारी लक्ष्मी यादव ने बताया कि कालसी में संचालित शिक्षण एवं मार्गदर्शन केन्द्र में निशुःल्क सामान्य ज्ञान व टंकण व्यवसाय का छः माह का व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया जायेगा।
(निशुल्क प्रवेश फार्म है,जमा करने की अंतिम तिथि 22 जनवरी 2023 है)
उत्तराखंड (देहरादून) वीरवार, 12 जनवरी 2023
विशिष्ट सेवायोजन अधिकारी लक्ष्मी यादव ने अवगत कराया है कि विशिष्ट सेवायोजन कार्यालय (जनजाति) कालसी में संचालित शिक्षण एवं मार्गदर्शन केन्द्र कालसी में सत्र जनवरी 2023 से जून 2023 तक अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति व अन्य पिछड़े वर्ग के छात्र-छात्राओं को निशुःल्क सामान्य ज्ञान व टंकण व्यवसाय का छः माह का व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया जाना है, जिसके लिए प्रवेश प्रारम्भ कर दिये गये है, इच्छुक अभ्यर्थी दिनांक 07 जनवरी 2023 से प्रातः 10:00 बजे से 5:00 बजे तक किसी भी कार्य दिवस मे कार्यालय में आकर निशुल्क प्रवेश फार्म प्राप्त कर सकते हैं जिसको जमा करने की अंतिम तिथि 22 जनवरी 2023 को तथा साक्षात्कार 25 जनवरी 2023 को किया जाना प्रस्तावित है । अतः इच्छुक एवं पात्र अभ्यर्थी ससमय प्रवेश ले सकते है।