Breaking News

कौशल विकास एवं सेवायोजन कार्यालय में 15 सितंबर को लगेगा रोजगार मेला।

 कौशल विकास एवं सेवायोजन कार्यालय में 15 सितंबर को लगेगा रोजगार मेला।
Spread the love

कौशल विकास एवं सेवायोजन कार्यालय में 15 सितंबर को लगेगा रोजगार मेला।

(विभिन्न क्षेत्रों की 40 से अधिक कंपनियों को भर्ती मेले में शिरकत करेंगी)

उत्तराखंड (देहरादून) बुधवार, 06 सितंबर 2023

देहरादून में 15 सितंबर को कौशल विकास एवं सेवायोजन कार्यालय में रोजगार मेला का आयोजन होने जा रहा है। इसमें विभिन्न क्षेत्रों की 40 से अधिक कंपनियों को भर्ती मेले में बुलाया जाएगा। क्योंकि उनके लिए विभिन्न क्षेत्रों में अगर उपयुक्त नौकरी जुटेंगे पहाड़ के युवा । अगर आपके पास 10वीं, 12वीं और इससे ऊपर की शैक्षणिक योग्यता है और आप रोजगार की तलाश में हैं तो धामी सरकार के इस मेले में ज़रूर आइयेगा

बेरोजगार और योग्य युवाओं के लिए 15 सितंबर को रोजगार मेला लगने जा रहा है, जिसमें ईस्ट अफ्रीकन इंडिया ओवरसीज, इंताश, आईपीसीए, फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड, लोटस सर्जिकल प्राइवेट लिमिटेड शामिल हैं। लिमिटेड, विंडलास बायोटेक लिमिटेड, डेलोनिक्स ट्रैवल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड। लिमिटेड (ट्रिप बाजार), क्लब महिंद्रा, रैपिडो बाइक सर्विस, स्पेस इंटरनेशनल, वी मार्ट, भारती एयरटेल जैसे करीब 42 संगठनों में 1500 से ज्यादा भर्तियां निकाली गई हैं। इसमें 10वीं, 12वीं पास या ग्रेजुएट बेरोजगार युवा अपनी शैक्षणिक योग्यता के अनुसार आवेदन कर सकते हैं।

इस सुनहरे अवसर का लाभ उठाएं और अपने हुनर को मौका दें। देहरादून के युवा लगातार पंजीकरण कराने के लिए सेवायोजन कार्यालय पहुंच रहे हैं। देहरादून निवासी बेरोज़गार युवा का कहना है कि उत्तराखंड में बेरोजगारी बहुत ज्यादा है। उन्होंने तकनीकी क्षेत्र से आईटीआई करने के बाद आठ साल तक नौकरी की है, लेकिन फिर भी उन्हें रोजगार नहीं मिला लेकिन अब उम्मीद बंधी है।

आप इन कंपनियों में काम करने के इच्छुक हैं तो परेड ग्राउंड, देहरादून के पास स्थित रोजगार कार्यालय में जाकर ऑफलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपना रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। वहीं, आधार कार्ड, पैन कार्ड, 10वीं और 12वीं प्रमाण पत्र, स्थायी निवास प्रमाण पत्र के साथ कार्यालय में जाकर मेले से पहले पंजीकरण करा सकते हैं। इसके बाद जॉब फेयर के दौरान आपको मूल प्रमाण पत्र की फोटो स्टेट, रजिस्ट्रेशन कार्ड, बायोडाटा, पासपोर्ट फोटो और एक पहचान पत्र लाना होगा।

Related post

error: Content is protected !!