तहसील बड़कोट में आपातकालीन सेवा 108 एंबुलेंस दुर्घटनाग्रस्त होकर सड़क से नीचे जा गिरी।
तहसील बड़कोट में आपातकालीन सेवा 108 एंबुलेंस दुर्घटनाग्रस्त होकर सड़क से नीचे जा गिरी।
(चालक और एक फार्मासिस्ट घायल)
उत्तराखंड (देहरादून) शुक्रवार, 23 जून 2023
तहसील बड़कोट के अंतर्गत पौंटी रोड पर आपातकालीन सेवा 108 एंबुलेंस दुर्घटनाग्रस्त होकर सड़क से नीचे जा गिरी है। हादसे में चालक अंकित ज्याड़ा और फार्मासिस्ट विजय राणा घायल हो गए हैं।
दुर्घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बड़कोट में भर्ती कराया है। इस दौरान एंबुलेंस में कोई मरीज मौजूद नहीं था।