Breaking News

उत्तराखंड के चमोली  में भूकंप के झटके महसूस किए। 

Spread the love

उत्तराखंड के चमोली  में भूकंप के झटके महसूस किए। 

(4.7 मापी गई तीव्रता)

उत्तराखंड (चमोली) शनिवार, 11 सितंबर 2021

चमोली जिले में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। सहमे हुए लोग जोशीमठ में भी लोग घरों से बाहर निकले।सुबह 5 बजकर58 मिनट पर आए भूकंप के झटकों के बाद एक बार फिर वर्ष 1999 के चमोली भूकंप की याद ताजा हो गई।जोशीमठ में भी भूकंप के झटके महसूस हुए, भूकंप से हुए नुकसान की अभी जानकारी नहीं मिली लेकिन इन दिनों भारी बारिश, भूस्खलन व चट्टान टूटने की घटनाओं से लोग पहले ही सहमे हुए हैं, अब भूकंप के झटकों ने लोगों को दहशत में ला दिया।

भूकम्प के आने पर सावधानियां। 

भूकम्प आने पर फौरन घर, स्कूल या दफ्तर से निकलकर खुले स्थान या मैदान में जायें, बडी बिल्डिंग, पेडों, बिजली के खम्बों आदि से दूर रहें, कई फंस गये हो तो दौडे नही। इससे भूकम्प का ज्यादा असर होगा,भूकम्प आने पर खिडकी अलमारी, फंखे एंव उपर रखे भारी सामान से दूर हट जायें। ताकि इनके गिरने और शीशे टूटने से चोट न लगें, अगर आप बाहर नही निकल पाते तो टेबल, बेड, डेस्क जैसे मजबूत फर्नीचर के नीचे घुस जाएं, और उसके पाया को कसकर पकड लें, ताकि झटको से वह खिसके नही ,कोई मजबूत चीज न हो तो किसी मजबूत दीवार से सटकर शरीर के नाजुक हिस्से जैसे सिर, हाथ आदि को मोटी किताब या किसी मजबूत चीज से ढककर घुटनों के बल टेक लगाकर बैठ जाएं, खुलते बन्द होते दरवाजे के पास खडे न हो वरना चोट लग सकती है,गाडी में हैं तो बिल्डिंग, होर्डिंग्स, खम्बों, फ्लाई-ओवर, पुल आदि से दूर सडक के किनारे या खुले में गाडी रोक लें, और भूकम्प रूकने तक इंतजार करें, बाहर जाने के लिए लिफ्ट की बजाय सीडिंयों का इस्तेमाल करें,भूकम्प के सम्बन्ध में किसी प्रकार की अफवाहों से बचें।

Related post

error: Content is protected !!