उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में आया भूकंप।

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में आया भूकंप।
(रिक्टर स्केल पर 3.8 थी तीव्रता मापी दोपहर 1 बजकर 42 मिनट पर आया)
उत्तराखंड (देहरादून) मंगलवार 10 जुलाई 2021
उत्तराखंड कीराजधानी देहरादून में 3.8 तीव्रता का भूकंप आने से हड़कंप मच गया है।नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, भूकंप आज करीब दोपहर 1 बजकर 42 मिनट पर आया और रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.8 मापी गई ।
इस भूकंप में किसी के घायल होने, जानमाल के नुकसान की कोई जानकारी अब तक सामने नहीं आयी है।भूकंप का केंद्र देहरादून ही था, इससे पहले उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में 24 जुलाई को देर रात भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।
भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.4 मापी गई थी।राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक, केंद्र जमीन के भीतर 10 किलोमीटर की गहराई में था। भूकंप के लिहाज से उत्तराखंड बेहद संवेदनशील है। उत्तराखंड भूकंप के जोन 5 में आता है।