Breaking News

धामी ने डोर टू डोर प्रचार के दौरान कुटीर, बगिया बाग, माजरा फार्म, छुनकी आदि क्षेत्रों में जनसम्पर्क किया।

 धामी ने डोर टू डोर प्रचार के दौरान कुटीर, बगिया बाग, माजरा फार्म, छुनकी आदि क्षेत्रों में जनसम्पर्क किया।
Spread the love

धामी ने डोर टू डोर प्रचार के दौरान कुटीर, बगिया बाग, माजरा फार्म, छुनकी आदि क्षेत्रों में जनसम्पर्क किया।

(लोगों ने मौसम खराब होने के बावजूद उत्साह दिखाया)

उत्तराखंड (खटीमा) शनिवार, 05 फरवरी 2022

 

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विधानसभा क्षेत्र खटीमा में घर घर जा कर अपना प्रचार किया।उन्होंने क्षेत्र की जनता के सामने अपनी सरकार के द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों के बारे में बताया कि उनकी सरकार हर क्षेत्र की समस्याओं पर प्राथमिकता से काम कर रही है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि मेरी सरकार ने बहुत कम समय होने के बाबजूद अनेक महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं छ:ह माह के अन्दर उनकी सरकार ने 550 जनहित के निर्णय लिए है।डबल इंजन की सरकार की सरकार में राज्य ने विकास के अनेक आयामों को छुआ है हमारी सरकार का लक्ष्य है कि है कि 2024 तक उत्तराखंड देश के उत्कृष्ट राज्यों में सबसे आगे होगा।

उन्होंने ने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में देश का विश्वस्तर पर सम्मान बड़ा है। कोशिश काल में उनके कुशल नेतृत्व में देश ने डटकर मुकाबला किया है और आज सबसे ज्यादा टीकाकरण हमारे देश में हुआ है जिसकी सराहना विश्व स्वास्थ्य संगठन ने की है।उनकी सरकार में सबका साथ, सबका विकास को चरितार्थ किया और राज्य में एक लाख करोड़ से अधिक के काम हुए हैं व कुछ होने वाले है।

हमारी सरकार में राज्य की हर समस्या पर काम किया गया है. हमने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, भोजन माताऔ, आशा वर कर, राज्य आन्दोलन कारी आदि सबकी मांगो पर कार्य किया व उनका निराकरण किया है, उन्होंने कहा उत्तराखंड की जनता ने मन बना लिया है कि अबकी बार 60 पार की भाजपा सरकार बनानी है. उन्होंने कहा कि खटीमा की जनता की जनता ने मुझ पर विश्वास किया और मोदी जी व प्रदेश नेतृत्व ने मुझे मुख्य सेवक की जिम्मेदारी दो.जिसमें हमारी सरकार ने पूरी तत्परता से एक सेवक के रूप में अपने कर्तव्यों का निरवहन किया है।

Related post

error: Content is protected !!