मूसलाधार बारिश के चलते टिहरी जिले के भुद्सी मोटर मार्गपर अस्थाई लाल पुल बह गया। - Swastik Mail
Breaking News
तीसरे रोहिताश मेमोरियल अंडर 17 बालक अंतर विद्यालयी फुटबॉल टूर्नामेंट मैं द हेरिटेज स्कूल नॉर्थ केंपस और न्यू दून ब्लॉसम स्कूल के बीच खेला गया।सिख संस्थाओं और राष्ट्र वादी सिख मोर्चा ने केंद्र व राज्य सरकारों से नवम गुरु तेग बहादुर जी हिन्द की चादर के 350 वे शहीदी पर्व के अवकाश को 24 नवंबर की जगह 25 नवंबर को अवकाश घोषित करें।इंदिरा गांधी की 106वीं जयंती पर संयुक्त नागरिक संगठन द्वारा  विचार गोष्ठी का आयोजन किया।स्वर्गीय पिता का लिया ऋण चुकाने में असमर्थ 2 बहने चित्रा व हेतल; ने पढाई व मकान बचाने की डीएम से लगाई गुहार।तीसरे रोहिताश मेमोरियल अंडर 17 बालक अंतरविद्यालयी फुटबॉल टूर्नामेंट में न्यू दून ब्लॉसम स्कूल के खिलाड़ियों का विजय अभियान लगातार जारी।

मूसलाधार बारिश के चलते टिहरी जिले के भुद्सी मोटर मार्गपर अस्थाई लाल पुल बह गया।

 मूसलाधार बारिश के चलते टिहरी जिले के भुद्सी मोटर मार्गपर अस्थाई लाल पुल बह गया।
Spread the love

मूसलाधार बारिश के चलते टिहरी जिले के भुद्सी मोटर मार्गपर अस्थाई लाल पुल बह गया।

(नदी में फसें आठ पर्यटको को एसडीआरएफ की टीम ने सुरक्षित निकला)

उत्तराखंड (देहरादून) मंगलवार, 20 अगस्त 2024

टिहरी जिले के सीतापुर में मूसलाधार बारिश होने से अचानक बढ़े नदी के जलस्तर से अस्थाई पुल बहा गया। जिसके चलते नदी में आठ पर्यटक फंसे गए। हालांकि सूचना के बाद मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने घंटों की मशक्कत के बाद पर्यटकों को रस्सी के सहारे सुरक्षित निकाला। मूसलाधार बारिश के चलते टिहरी जिले के भुद्सी मोटर मार्ग लाल पुल बहने के साथ सड़क का कुछ हिस्सा भी बह गया। जिसके चलते सड़क के उस पार जंगल में बने एक रिजॉर्ट में ठहरे आठ पर्यटक फंसे गए। सूचना मिलने के बाद पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और रस्सी के सहारे उन्हें सुरक्षित निकाला।

उधर मालदेवता नदी का जलस्तर बढ़ने से भी दो मजदूर नदी में फंस गए। जिन्हें एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू कर सुरक्षित निकाला।आपदा प्रबंधन अधिकारी बृजेश भट्ट ने बताया, लाल पुल गदेरे में पानी बढ़ने से पुलि बह गया। जिसके चलते रिजॉर्ट में रुके पर्यटक अटक गए। एसडीआरएफ की टीम ने सभी को सुरक्षित निकाल लिया है। वहीं जिले भर के कुछ इलाकों में सोमवार को हुई मूसलाधार बारिश के चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

Related post

error: Content is protected !!