लगातार बारिश से टिहरी जिले के घनसाली के ग्राम तौली मकान गिर गया। - Swastik Mail
Breaking News
तीसरे रोहिताश मेमोरियल अंडर 17 बालक अंतर विद्यालयी फुटबॉल टूर्नामेंट मैं द हेरिटेज स्कूल नॉर्थ केंपस और न्यू दून ब्लॉसम स्कूल के बीच खेला गया।सिख संस्थाओं और राष्ट्र वादी सिख मोर्चा ने केंद्र व राज्य सरकारों से नवम गुरु तेग बहादुर जी हिन्द की चादर के 350 वे शहीदी पर्व के अवकाश को 24 नवंबर की जगह 25 नवंबर को अवकाश घोषित करें।इंदिरा गांधी की 106वीं जयंती पर संयुक्त नागरिक संगठन द्वारा  विचार गोष्ठी का आयोजन किया।स्वर्गीय पिता का लिया ऋण चुकाने में असमर्थ 2 बहने चित्रा व हेतल; ने पढाई व मकान बचाने की डीएम से लगाई गुहार।तीसरे रोहिताश मेमोरियल अंडर 17 बालक अंतरविद्यालयी फुटबॉल टूर्नामेंट में न्यू दून ब्लॉसम स्कूल के खिलाड़ियों का विजय अभियान लगातार जारी।

लगातार बारिश से टिहरी जिले के घनसाली के ग्राम तौली मकान गिर गया।

 लगातार बारिश से टिहरी जिले के घनसाली के ग्राम तौली मकान गिर गया।
Spread the love

लगातार बारिश से टिहरी जिले के घनसाली के ग्राम तौली मकान गिर गया।

(मां और बेटी कि मलबे में दबने से मौत)

उत्तराखंड (टिहरी) शनिवार, 27 जुलाई 2024

लगातार बारिश से नदी नाले पूरे उफान पर हैं। मसूलाधार बारिश कम होने का नाम नहीं ले रही है। इसी बीच उत्तराखंड के टिहरी से एक दुखद खबर सामने आई है। टिहरी में एक मकान ढहने से मां और बेटी की मौत हो गई है। दोनों के शव मलबे के नीचे दबे थे। कई घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद दोनों शवों को मलबे से बाहर निकाला गया।

आपदा कंट्रोल रूम में रात 3 बजे टिहरी जिले के घनसाली के ग्राम तौली में करीब 1:30 बजे एक मकान के भूस्खलन की चपेट में आने की सूचना मिली। मकान में महिला सरिता देवी और उसकी बेटी अंकिता (15) के दबने से मौत हो गई। सूचना मिलते ही तहसील प्रशासन और एसडीआरएफ, पीडब्ल्यूडी, नगर पालिका और स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर रवाना हुई। मौके पर पहुंची प्रशासन की टीम ने दोनों शवों को निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है।

एसडीएम घनसाली अपूर्वा ने बताया कि हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। दोनों के शव बरामद कर लिए गए है। परिवार के दो लोग सुरक्षित है। एक अन्य व्यक्ति को हल्की चोंट आई है। जिन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया है।

बालगंगा नदी के उफान से 3 दुकानें नदी में समा गई हैं। बालगंगा नदी के उफान से खेती खलिहानों के साथ ही पुल ओर संपर्क मार्ग भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं। बारिश के कहर से समूची बाल गंगा घाटी में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। सरकारी अमला निरीक्षण करने को मौके पर पहुंच चुका है, और नुकसान का जायजा ले रहा है।

Related post

error: Content is protected !!