Breaking News

नशे की लत बनी ऋषिकेश के युवक की मौत का कारण।

 नशे की लत बनी ऋषिकेश के युवक की मौत का कारण।
Spread the love

नशे की लत बनी ऋषिकेश के युवक की मौत का कारण।

(पिता ने नशा करने से रोका,लगा ली फांसी)

उत्तराखंड (ऋषिकेश) रविवार, 03 सितंबर 2023

ऋषिकेश कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत चंद्रेश्वर नगर में एक युवक ने बंद कमरे के अंदर फांसी लगा ली। आधी रात को परिजन अचेत अवस्था में युवक को 108 एंबुलेंस से लेकर सरकारी अस्पताल पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रथम दृष्ट्या नशा करने से रोकने पर युवक ने फांसी लगाई है।

ऋषिकेश कोतवाली पुलिस के मुताबिक आधी रात को राजकीय चिकित्सालय से पुलिस को सूचना मिली कि चंद्रेश्वर नगर निवासी 23 वर्षीय विशाल अचेत अवस्था में अस्पताल में लाया गया है। जिसकी मौत हो चुकी है। सूचना के आधार पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने विशाल की मौत के बारे में उसके पिता भूप सिंह से बातचीत की। पुलिस को भूप सिंह ने बताया कि उसका बेटा विशाल नशे का आदी है। कई बार नशे की लत पूरी नहीं होने की वजह से वह परिवार वालों के साथ गाली-गलौज और मारपीट कर चुका है। देर रात भी नशे की लत को पूरा करने के लिए विशाल घर में उत्पात मचाने लगा। मजबूरी में परिवार वालों ने विशाल को पड़कर कमरे में बंद कर दिया। रात करीब 1:30 बजे परिजन विशाल को देखने के लिए कमरे में पहुंचे तो कमरा अंदर से बंद था। खिड़की से नजर करके देखा तो विशाल पंखे पर फांसी के फंदे से लटका हुआ दिखाई दिया।

ऋषिकेश कोतवाली के एसएसआई दर्शन सिंह कला ने बताया कि पूछताछ के बाद पुलिस ने मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Related post

error: Content is protected !!