दून वैली महानगर उद्योग व्यापार मंडल ने तिलक रोड पर नमकीन बिस्कुट दुकान व्यापारी को 51,000 रुपये की आर्थिक मदद।
दून वैली महानगर उद्योग व्यापार मंडल ने तिलक रोड पर नमकीन बिस्कुट दुकान व्यापारी को 51,000 रुपये की आर्थिक मदद।
(दुकान पर लगी थी आग सब हुआ जलकर स्वहा)
उत्तराखंड (देहरादून) शुक्रवार, 31 मई 2024
तिलक रोड पर सिल्वर बेल्स स्कूल के सामने एक नमकीन बिस्किट की दुकान में आगज़नी हो गई है तो दून वैली महानगर उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष पंकज मैसोंन द्वारा मौक़े पर दुकान की हालत देखी तो उस दुकान में कुछ नहीं बचा था पूरी जल कर राख हो गई थी इसीलिए व्यापार मण्डल द्वारा अपने व्यापारी की मदद के लिए 51,000 रुपये की धनराशि एकत्रित कर व्यापार मंडल के चेक के द्वारा व्यापारी भाई को दी।
धनराशि इतनी तो नहीं की उसका पूरा नुक़सान पूरा हो जाये लेकिन कुछ समय के लिए जब तक उसकी दुकान बंद हो गई है तब तक के लिए एक सहारा है बस। भगवान से प्रार्थना है व्यापारी भाई की दुकान जल्द बन कर तैयार हो जाये और वह फिर अपना व्यवसाय जल्द से जल्द शुरू कर सके। सभी व्यापारी भाइयों के सहयोग के लिए पीड़ित दुकानदार की तरफ़ से धन्यवाद किया गया। दून वैली महानगर उद्योग व्यापार मण्डल अध्यक्ष पंकज मैसोंन सरकार से भी माँग करते हैं कि व्यापारी के साथ ऐसी अनहोनी होने पर सरकार द्वारा भी व्यापारी की आर्थिक मदद की जानी चाहिए जिससे व्यापारी के द्वारा जो टैक्स सरकार को दिया जा रहा है उसका कुछ लाभ उनको मिल सके।
इस अवसर पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष शेखर फुलारा, महामंत्री पंकज डिढ़ान, उपाध्यक्ष रोहित बहल, युवा महामंत्री दिव्य सेठी, सह कोषाध्यक्ष रजत गुप्ता, सदस्य भारत भूषण, सदस्य संतोख सिंह, सदस्य मधुर शर्मा, सदस्य गौतम तनेज़ा, प्रेमनगर अध्यक्ष पुनीत सहगल, पटेल नगर अध्यक्ष अमरदीप सिंह मौजूद रहे।