दून न्यूज पेपर एजेंट एसोसिशन ने दी स्वर्गीय श्री दीनानाथ सलूजा जी को दी श्रद्धांजलि।
दून न्यूज पेपर एजेंट एसोसिशन ने दी स्वर्गीय श्री दीनानाथ सलूजा जी को दी श्रद्धांजलि।
(पल्टन बाजार सेंटर में शोक सभा कि)
उत्तराखंड (देहरादून) मंगलवार, 24 मई 2022
आज पल्टन बाजार सेंटर में दून न्यूज पेपर एजेंट एसोसिशन ने स्वर्गीय श्री दीनानाथ सलूजा जी को श्रद्धांजलि दी।
पल्टन बाजार सेंटर में सुबह 5.00 बजे सभी सामाचार पत्र विक्रेता एकत्र हुए स्वर्गीय श्री दीनानाथ सलूजा जी शोक सभा कि। सभी ने उनकी आत्मा कि शान्ति के लिए प्रार्थना की।
शोक सभा में राजबीर सिंह त्यागी, हरप्रीत सिंह, ललित जोशी, राकेश कुमार भट्ट, राकेश शर्मा, बिजेंद्र सेमवाल, कैलाश सेमवाल, राजकुमार तिवारी,गौरव, सौरव, नीरज खुराना, धीरज खुराना, मुकेश मित्तल, प्रमोद कुमार, राजेश, मुनव्वर , श्री जैन, दीपू, अर्जुन, रोहित आदि अन्य पत्र विक्रेता उपस्थित रहे।