दून न्यूज पेपर एजेंट एसोसिएशन ने सादगी से मनाया होली मिलन कार्यक्रम। - Swastik Mail
Breaking News

दून न्यूज पेपर एजेंट एसोसिएशन ने सादगी से मनाया होली मिलन कार्यक्रम।

 दून न्यूज पेपर एजेंट एसोसिएशन ने सादगी से मनाया होली मिलन कार्यक्रम।
Spread the love

दून न्यूज पेपर एजेंट एसोसिएशन ने सादगी से मनाया होली मिलन कार्यक्रम।

(एसोसिएशन से जुड़े सभी समाचार पत्र विक्रेता भाइयों को गिफ्ट दिया)

उत्तराखंड (देहरादून) बुधवार, 16 मार्च 2022

 

आज दून न्यूज पेपर एजेंट एसोसिएशन पलटन बाजार देहरादून ने सीटी बेंकट हाल में सादगी से मनाया होली मिलन कार्यक्रम।

सभी समाचार पत्र विक्रेता सीटी बेंकट हाल में एकत्र हुऐ। कार्यक्रम के शुरुवात न्यूज पेपर एजेंट एसोसिएशन के पदाधिकारी ललित जोशी ने कि। उन्होने सर्वप्रथम न्यूज पेपर एजेंट एसोसिएशन कि नए पदाधिकारियों का परिचय करवाया जिसमें श्री हरप्रीत, श्री  प्रदीप रतूड़ी, श्री राजेश कुमार भट्ट, श्री कैलाश सेमवाल, श्री बिजेंद्र सेमवाल, श्री राकेश शर्मा का परिचय करवाया।

ललित जोशी ने गत वर्षो में किए गए कार्यों के बारे में प्रकाश डाला जिसमें समाचार पत्र विक्रेता भाइयों को साइकिल बटवाने से लेकर कोरोन काल में राशन वितरण तक अनेक कार्यों का ब्योरा दिया।

राकेश शर्मा ने सभी से निवेदन किया कि किसी भी समाचार पत्र विक्रेता भाई के साथ कोई घटना होती है तो अधिक से अधिक लोग एकत्र होकर विक्रेता भाई के घर जाकर उसका मनोबल बढ़ाए।

हरप्रीत जी ने कहा कि हम सभी के लिए ई श्रम कार्ड की व्यवस्था का प्रयास कर रहे हैं।

राकेश कुमार भट्ट ने सभी से अनुरोध किया कि पंपलेट की रसीद कटवाने में हमारा सहयोग करें।

कैलाश सेमवाल ने कहा कि आप सभी के सहयोग से हम लगाम कस सकते हैं कि कोई बिना रसीद के पंपलेट न लगे।

बिजेंद्र सेमवाल ने सभी से अनुरोध किया कि अधिकतर ये देखा गया है कि किसी भी समाचार पत्र विक्रेता भाई के यहां किसी का देहांत होता है तो या तो कैंडोलेंस नहीं होती है अगर होती है तो लोग एकत्र नही होते हैं।

 

प्रदीप रतूड़ी ने सभी को होली की शुभकामना दी व कार्यक्रम कि समाप्ति की घोषणा कि साथ ही निवेदन किया कि सभी समाचार पत्र विक्रेता भाई अपना गिफ्ट एक एक करके लेकर जाए व व्यवस्था बनाए रखें।

 

होली मिलन कार्यक्रम मे मनोज गैरोला, अनिल भट्ट, जगदीश भट्ट, राजेन्द्र भट्ट, पवन गांगुली, राकेश भट्ट, राकेश जोशी, मुकेश मित्तल, प्रमोद कुमार, नितिन, बहुगुणा जी, श्याम किशोर, सन्नी, शिव सिंह, गुमान सिंह , संजीव बिस्ट, सब्बल सिंह, रंजीत रावत आदि अन्य समाचार पत्र विक्रेता मौजूद रहे।

Related post

error: Content is protected !!