दून साइबर क्राइम सेल ने खोए हुए 70 मोबाईल फोन बरामद किए।
दून साइबर क्राइम सेल ने खोए हुए 70 मोबाईल फोन बरामद किए।
(दस लाख से ज्यादा के मोबाईल फोन कि कीमत)
उत्तराखंड (देहरादून) शनिवार, 05 फरवरी 2022
दून की साइबर सेल टीम ने बरामद किए खोए 70 मोबाईल फोन।बरामद मोबाइलों की कीमत 10 लाख से ज्यादा।फोन के स्वामियों को DIG जनमेजय खंडूडी ने सुपुर्द किए मोबाईल फोन।।
महीनों से खोए फोन मिलने पर लोगों ने जताया पुलिस का आभार।साइबर सेल टीम अब तक 28 लाख से ज्यादा के कर चुके फोन बरामद।देहरादून,हरियाणा,दिल्ली,यूपी,बिहार, झारखण्ड़ से खोए।