दून ब्लॉसम्स स्कूल, उग्गर रोड, डालनवाला, देहरादून ने किया विद्यालय बंद किए जाने की अफवाह का खंडन।
दून ब्लॉसम्स स्कूल, उग्गर रोड, डालनवाला, देहरादून ने किया विद्यालय बंद किए जाने की अफवाह का खंडन।
(जो अफवाह फैलाएगा उसके खिलाफ सोसाइटी द्वारा कानूनी कार्यवाही की जाएगी)
उत्तराखंड (देहरादून) सोमवार, 09 दिसम्बर 2024
सर्वजन को सूचित किया जाता है की दून ब्लॉसम्स एजुकेशनल सोसाइटी द्वारा संचालित दून ब्लॉसम्स स्कूल, उग्गर रोड, डालनवाला, देहरादून और न्यू दून ब्लॉसम्स स्कूल, सहस्त्रधारा रोड, देहरादून के बारे में जो अफवाह फैलाई गई है की “विद्यालय बंद किया जा रहा है” इसका सोसाइटी पूर्ण रूप से खण्डन करती है क्योंकि विद्यालय संतोषजनक रूप से संचालित है।
यदि भविष्य में किसी व्यक्ति या संस्था द्वारा इस तरह की अफवाह फैलाई जाती है तो उस व्यक्ति या संस्था के खिलाफ सोसाइटी द्वारा कानूनी कार्यवाही करी जाएगी और वो स्वयं उसका उत्तरदायी होगा ।