कोरोनेशन अस्पताल में डॉक्टरों ने ओपीडी में कार्य बहिष्कार किया।
कोरोनेशन अस्पताल में डॉक्टरों ने ओपीडी में कार्य बहिष्कार किया।
(इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर और फार्मेसिस्ट के साथ की गई मारपीट)
उत्तराखंड (देहरादून) सोमवर, 31 जनवरी 2022
देहरादून के राजपुर थाना क्षेत्र स्थित एक नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती व्यक्ति की संदिग्ध हालात में मौत हो गई थी। केंद्र के संचालकों ने रात को इस व्यक्ति को कोरोनेशन अस्पताल पहुंचाया था। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया था। सूचना पाकर परिजन भी अस्पताल पहुंचे थे।
परिजनों ने डॉक्टरों पर मरीज को देखने में लापरवाही का आरोप लगाया जिससे उसकी मौत हुई। इस बात को लेकर खूब हंगामा किया। इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर और फार्मेसिस्ट के साथ मारपीट भी की गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह बीच बचाव कर मामला शांत कराया।
अस्पताल स्टाफ से मारपीट करने वाले परिजनों की गिरफ्तारी न होने से नाराज डाक्टरों की आज बैठक हुई। बैठक में आज दोपहर 12 बजे से कोरोनेशन अस्पताल में ओपीडी कार्य बहिष्कार करने का फैसला लिया गया है।
अस्पताल स्टाफ ने चेतावनी दी है कि अगर आज शाम तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो कल मंगलवार से जिले भर के सरकारी अस्पतालों में सेवाओं का बहिष्कार किया जाएगा।