शिक्षा माफियाओं पर चला डीएम का डंडा, एक साथ कई दुकानों पर छापेमारी। - Swastik Mail
Breaking News

शिक्षा माफियाओं पर चला डीएम का डंडा, एक साथ कई दुकानों पर छापेमारी।

 शिक्षा माफियाओं पर चला डीएम का डंडा, एक साथ कई दुकानों पर छापेमारी।
Spread the love

शिक्षा माफियाओं पर चला डीएम का डंडा, एक साथ कई दुकानों पर छापेमारी।

(आए दिन अभिभावकों को कॉपी किताबों के लिए अनावश्यक परेशान करने की प्राप्त हो रही थी शिकायत)

उत्तराखंड (देहरादून) रविवार , 30 मार्च 2025

शिक्षा माफियाओं पर चला डीएम का डंडा, एक साथ कई दुकानों पर छापेमारी।आए दिन अभिभावकों को कॉपी किताबों के लिए अनावश्यक परेशान करने की प्राप्त हो रही थी शिकायत।

शहर के प्रतिष्ठित स्कूलों की मिलती है किताबें, अभिभावकों की जेब पर पड़ रहा है अनावश्यक बोझ।स्कूलों से भी मिली भगत होने की प्राप्त हो रही है शिकायतें।शिक्षा माफियाओं पर निरंतर जारी रहेगा जिला प्रशासन का एक्शन।

दुकानों पर पकड़ी गई जीएसटी चोरी। बड़े हुए मूल्य पर किताबें बेचने, बिना बिल के किताबें नोटबुक तथा अन्य सामान बेचने जीएसटी की चोरी, बिना बार कोडिंग के किताबें बेचने आदि शिकायतों के क्रम में यूनिवर्सल बुक हाउस की समस्त बिल बुक सीज कर ली गई हैं साथ ही बिना बार कोडिंग वाली किताबें सीज कर कार्रवाई प्रस्तावित की जा रही है।

ब्रदर पुस्तक भंडार अभिषेक टावर सुभाष रोड पर जब तक SGST की कार्रवाई संपन्न न हुई तब तक दुकान संचालित नहीं होगी, बिल बुक जब्त।

नगर मजिस्ट्रेट प्रत्यूष सिंह , उप जिलाधिकारी सदर हरी गिरी, संयुक्त मजिस्ट्रेट गौरी प्रभात, उप जिलाधिकारी कुमकुम जोशी, उप जिलाधिकारी अपूर्व सिंह , मुख्य मुख्य शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार, सहायक राज्य का आयुक्त अविनाश पांडे आदि अधिकारी टीमों में शामिल रहे।

Related post

error: Content is protected !!