Breaking News

मा0 मुख्यमंत्री के प्रेरणा से असहायों का सहारा बना डीएम जन दर्शन; एक के बाद एक जनहित में कड़े निर्णय।

 मा0 मुख्यमंत्री के प्रेरणा से असहायों का सहारा बना डीएम जन दर्शन; एक के बाद एक जनहित में कड़े निर्णय।
Spread the love

मा0 मुख्यमंत्री के प्रेरणा से असहायों का सहारा बना डीएम जन दर्शन; एक के बाद एक जनहित में कड़े निर्णय।

(पति की मृत्यु उपरान्त प्रा0 लि0 बैंक प्रबन्धन नही दे रहा था विधवा सीमा को बीमा का लाभ, जिला प्रशासन ने ही बैंक की ही कर दी रू0 17 लाख की आरसी)

उत्तराखंड (देहरादून) मंगलवार , 10 जून 2025

मा0 मुख्यमंत्री की प्रेरणा से जिलाधिकारी सविन बसंल अपने चिरपरिचित अंदाज में जनहित में एक बाद एक कड़े निर्णय ले रहें हैं। जिलाधिकारी के जनता दर्शन कार्यक्रम में फरियादी सीमा गुप्ता जिनकी पति मृत्यु की 15 मई 2024 को मृत्यु हो गई थी।

उनके पति द्वारा डीसीबी से 15.50 लाख का ऋण लिया था, जिसका बीमा आईसीआईसीआई लम्बार्ड द्वारा किया गया था, किन्तु पति की मृत्यु के बाद बैंक किश्त देना बंद कर दिया है तथा बीमा कम्पनी द्वारा बैंक लोन देने से मना कर दिया, जिस पर डीएम ने बैंक प्रबन्धक डीसीबी प्रा0लि0 को उपस्थित होने के निर्देश दिए थे तथा महिला का समस्या निस्तारण के निर्देश दिए।

बैंक प्रबन्धक द्वारा महिला के प्रकरण पर गंभीरता से न लिए जाने तथा महिला का समाधन न करने पर डीएम ने सम्बन्धित बैंक प्रबन्धक की आरसी काटने के निर्देश दिए। जिला प्रशासन द्वारा 09 जून को सम्बन्धित बैंक प्रबन्धक की रू0 1705000 आरसी जारी करते हुए 16 जून तक आरसी जमा करने के निर्देश दिए।

Related post

error: Content is protected !!