जिला सैनिक कल्याण अधिकारी देहरादून वीरेंद्र प्रसाद भट्ट ने बताया की भर्ती पूर्व प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जायेगा। - Swastik Mail
Breaking News
तीसरे रोहिताश मेमोरियल अंडर 17 बालक अंतर विद्यालयी फुटबॉल टूर्नामेंट मैं द हेरिटेज स्कूल नॉर्थ केंपस और न्यू दून ब्लॉसम स्कूल के बीच खेला गया।सिख संस्थाओं और राष्ट्र वादी सिख मोर्चा ने केंद्र व राज्य सरकारों से नवम गुरु तेग बहादुर जी हिन्द की चादर के 350 वे शहीदी पर्व के अवकाश को 24 नवंबर की जगह 25 नवंबर को अवकाश घोषित करें।इंदिरा गांधी की 106वीं जयंती पर संयुक्त नागरिक संगठन द्वारा  विचार गोष्ठी का आयोजन किया।स्वर्गीय पिता का लिया ऋण चुकाने में असमर्थ 2 बहने चित्रा व हेतल; ने पढाई व मकान बचाने की डीएम से लगाई गुहार।तीसरे रोहिताश मेमोरियल अंडर 17 बालक अंतरविद्यालयी फुटबॉल टूर्नामेंट में न्यू दून ब्लॉसम स्कूल के खिलाड़ियों का विजय अभियान लगातार जारी।

जिला सैनिक कल्याण अधिकारी देहरादून वीरेंद्र प्रसाद भट्ट ने बताया की भर्ती पूर्व प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जायेगा।

 जिला सैनिक कल्याण अधिकारी देहरादून वीरेंद्र प्रसाद भट्ट ने बताया की भर्ती पूर्व प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जायेगा।
Spread the love

जिला सैनिक कल्याण अधिकारी देहरादून वीरेंद्र प्रसाद भट्ट ने बताया की भर्ती पूर्व प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जायेगा।

(यह 56 दिनों का निशुल्क रहेगा)

उत्तराखंड (देहरादून) शुक्रवार, 16 अगस्त 2024

जिला सैनिक कल्याण अधिकारी देहरादून वीरेंद्र प्रसाद भट्ट ने अवगत कराया है कि गढ़वाल एवं कुमाऊ के भूतपूर्व सैनिकों/ सैनिक विधवाओं के पुत्रों को सेना/नौ सेना/वायुसेना एवं पुलिस/अर्धसैनिक बल में भर्ती हेतु 26 अगस्त 2024 से 56 दिनों का निशुल्क भर्ती पूर्व प्रशिक्षण शिविर का आयोजन राज्य सैनिक विश्राम गृह देहरादून में किया जायेगा।

जनपद देहरादून के प्रशिक्षणार्थियों का चयन 20 अगस्त 2024 से 24 अगस्त 2024 तक राज्य सैनिक विश्राम गृह 15 सी कालिदास हाथीबड़कला देहरादून में किया जायेगा। बाकी अन्य जनपदों के प्रशिक्षणार्थिया का चयन सम्बन्धित जिला सैनिक कल्याण अधिकारी द्वारा चयनित कर प्रशिक्षणार्थियों को भर्ती पूर्व प्रशिक्षण शिविर राज्य सैनिक विश्राम गृह 15 सी कालीदास मार्ग देहरादून में 25 अगस्त 2024 तक मैजना सुनिश्चित करेंगे।

प्रशिक्षण के लिए आयु 17) से 21 वर्ष शैक्षिक योग्यता मैट्रिक पास (45 प्रतिशत अको से) हो (भारतीय मूल के गोरखा हेतू केवल 10वी पास) है। वजन 46 कि० ग्रा० तथा सीना 77-82 से० मी० होना चाहिए। उम्मीदवार के पास चिकित्सा प्रमाणपत्र पिता की डिसचार्ज बुक रिकार्डस ऑफिस का पार्ट-2 आर्डर एवं इण्डेमिनिटी बाँड साथ में लाना अनिवार्य है। पूर्ण जानकारी हेतू कार्यालय से सम्पर्क करें। मो0 न0 7895148803,9410321614,7088540335 पर संपर्क कर सकते हैं।

Related post

error: Content is protected !!