जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह रावत ने अध्यक्ष, उत्तराखंड महिला आयोग, देहरादून को पंचायत चुनावों में शिक्षकों की ड्यूटी के संबंध में लिखा पत्र।

जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह रावत ने अध्यक्ष, उत्तराखंड महिला आयोग, देहरादून को पंचायत चुनावों में शिक्षकों की ड्यूटी के संबंध में लिखा पत्र।
(एकल महिला/पुरुष अभिभावक शिक्षक, दिव्यांग शिक्षक/ शिक्षिकाओं, पति-पत्नी में से पत्नी को तथा विद्यालयों में एकल शिक्षक और गंभीर रूप से बीमार शिक्षक / शिक्षिकाओं को पंचायत चुनावों की ड्यूटी से मुक्त रखने के सन्दर्भ में)
उत्तराखंड (देहरादून) रविवार, 06 जुलाई 2025
आपसे विनम्र निवेदन है कि उत्तराखंड राज्य अंतर्गत आगामी पंचायत चुनावों में चुनावों से पूर्व तथा मतदान के दिन 24 और 28 जुलाई 2025 से लेकर मतगणना तक से एकल महिला/ पुरुष अभिभावक शिक्षक, दिव्यांग शिक्षक/ शिक्षिका, पति-पत्नी में से किसी एक (विशेषकर पत्नी) को निर्वाचन ड्यूटी से मुक्त रखने तथा विद्यालयों में एकल शिक्षक और गंभीर रूप से बीमार शिक्षक / शिक्षिकाओं को पंचायत चुनावों की ड्यूटी से मुक्त रखने हेतु, बहुत आशा के साथ उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संगठन के द्वारा समस्त शिक्षक आपसे उचित कार्रवाई हेतु आग्रह करते है।
अतः आपसे विनम्र निवेदन करना है कि समस्त महिला कार्मिकों/ शिक्षिकाओं को उनकी सुरक्षा के अलोक में किसी भी स्थिति में मतदान स्थल पर रात्रि विश्राम हेतु विवश न किया जाए और बहुत अधिक आवश्यकता में ही अधिकतम 15 किलोमीटर की परिधि में ही निर्वाचन की ड्यूटी लगायी जाए। साथ ही सभी कार्मिकों हेतु स्वच्छ पीने के पानी, साफ सुथरे शौचालय और बिस्तर के साथ आवश्यक भोजन की व्यवस्था हेतु सम्बंधितों को निर्देशित करने की कृपा कीजियेगा।