जिला मीडिया प्रभारी रुद्रप्रयाग सतेन्द्र बर्त्वाल ने श्री सतपाल महाराज से मुलाकात की।
जिला मीडिया प्रभारी रुद्रप्रयाग सतेन्द्र बर्त्वाल ने श्री सतपाल महाराज से मुलाकात की।
(भगवान श्री तुंगनाथ जी एवं अष्ट बाराही मां चंडिका नारी देवी मंदिर को शैव सर्किट से जोड़ने के लिए ज्ञापन दिया)
उत्तराखंड (रुद्रप्रयाग) बुधवार, 08 दिसम्बर 2021
आज भारतीय जनता पार्टी जिला मीडिया प्रभारी रुद्रप्रयाग सतेन्द्र बर्त्वाल ने पर्यटन ,धर्मस्व , संस्कृति तथा लोकनिर्माण एवं सिंचाई मंत्री आदरणीय श्री सतपाल महाराज जी से उन के देहरादून आवास पर भेंटकर आदि गुरु शंकराचार्य जी द्वारा निर्मित सुप्रसिद्ध सिद्ध पीठ भगवान श्री तुंगनाथ जी एवं अष्ट बाराही मां चंडिका नारी देवी मंदिर को शैव सर्किट अथवा उचित सर्किट से जोड़ने एवं शासनादेश निर्गत करने हेतु संबंधितो को निर्देशित करने की मांग की।
उन्होंने कहा कि पूर्व में माननीय मंत्री जी द्वारा मुख्य कार्यकारी अधिकारी (UTDB) एवं पर्यटन सचिव को उचित कार्यवाही के निर्देश दिए थे । इसी क्रम में माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी द्वारा भी उक्त मंदिर को सर्किट से जोड़ने के संदर्भ में घोषणा की गई थी ।
इसी के साथ साथ श्री बर्त्वाल ने राजकीय एलोपैथिक चिकित्सालय से ग्राम सभा स्यूपुरी के उफरायी पाताल तोक तक सड़क के लिए प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति के संदर्भ मैं , तथा ढमक्या बेंड से लग्ग्गा बौठा खतेणा सड़क को फॉरेस्ट क्लीयरेंस एवं वित्तीय स्वीकृति के संदर्भ में तथा नरेंद्र सिंह भंडारी मोटर मार्ग पर भंगार तोक से ग्राम सभा स्यूपुरी होते हुए उफरायी पाताल तोक तक 3 किलोमीटर पैदल सीसी मार्ग व बीच मे भंगार गदेरे (नाले) पर पुलिया बनाने के लिए ज्ञापन दिया ।