Breaking News

जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा आपदाग्रस्त क्षेत्र में जनजीवन सामान्य बनाते हुए मूलभूत सुविधाओं को विकसित करते हुए जनजीवन पटरी पर लाने का कार्य किया जा रहा है।

 जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा आपदाग्रस्त क्षेत्र में जनजीवन सामान्य बनाते हुए मूलभूत सुविधाओं को विकसित करते हुए जनजीवन पटरी पर लाने का कार्य किया जा रहा है।
Spread the love

जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा आपदाग्रस्त क्षेत्र में जनजीवन सामान्य बनाते हुए मूलभूत सुविधाओं को विकसित करते हुए जनजीवन पटरी पर लाने का कार्य किया जा रहा है।

(11 KV मालदेवता फिडर ( जिला देहरादून)की शत प्रतिशत विद्युत आपूर्ति बहाल की गई)

उत्तराखंड (देहरादून) वीरवार, 25 अगस्त 2022 ।

जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका जनपद में आपदाग्रस्त क्षेत्र सरखेत मालदेवता में जिला प्रशासन एवं एसडीआरफ, एनडीआरफ, पुलिस आदि सम्बन्धित विभागों द्वारा चलाये जा रहे रेस्क्यू आपरेशन का माॅनिटिरिंग/निगरानी के साथ ही सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा- निर्देश दे रही है।

जिला प्रशासन द्वारा आपदाग्रस्त क्षेत्र में जनजीवन सामान्य बनाते हुए मूलभूत सुविधाओं को विकसित करते हुए जनजीवन पटरी पर लाने का कार्य किया जा रहा है। साथ ही चिकित्सा, पशुपालन विभाग, नगर निगम, जिला पंचायत, जिला पूर्ति विभाग, विद्युत विभाग, पेयजल विभाग, लोनिवि आदि विभागों के माध्यम से पुर्नस्थापना की कार्यवाही की जा रही है।

जिलाधिकारी के निर्देशों अुनपालन में जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी दीपशिखा रावत ने जिला प्रशासन की टीम के साथ राहत बचाव कार्यों का सम्पादन किया किया इस। दौरान जिला प्रशासन द्वार प्रभावित परिवारों को अहैतुक सहायता वितरित की गई। लोनिवि द्वारा सड़के खोलने की कार्यवाही निरन्तर जारी है तथा अधिकतर गावों में वाहन के आवागमन हेतु सड़के खोल दी गई हैं तथा अन्य पर कार्यवाही गतिमान है।

नगर मजिस्टेट कुश्म चैहान एवं तहसीलदार सदर सोहन सिंह रांगड़ आपद दिवस से ही आपदाग्रस्त क्षेत्र में रहकर आपदा राहत कार्यों का सम्पादन कर रहे है। जिला प्रशासन की टीम द्वारा आपदा प्रभावित क्षेत्र सरखेत में प्रभावित परिवार एवं अन्य का राशन वितरण के साथ हील भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। स्वाथ्य विभाग की चिकित्सा टीम द्वारा राहत शिविरों एवं गांवों में स्वास्थ्य जांच की जा रही है। जनपद मं 04 व्यक्ति लापता है जिनकी खोजबीन हेतु सर्च आपरेशन जारी है।

Related post

error: Content is protected !!