जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका ने जनपद में सड़कों को गड्डा मुक्त करने निर्देश दिए ।
जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका ने जनपद में सड़कों को गड्डा मुक्त करने निर्देश दिए।
( जिला प्रशासन के अधिकारियों को कार्यों की माॅनिटरिंग करने के निर्देश दिए)
उत्तराखंड (देहरादून) शुक्रवार, 28 अक्टूबर 2022
जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका द्वारा जनपद में सड़कों गड्डा मुक्त करने तथा जिला प्रशासन के अधिकारियों को कार्यों की माॅनिटरिंग करने के निर्देश दिए गए हैं। जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुपानल में सड़को की साफ-सफाई एवं गड्डा मुक्त, सुगम व सुव्यवस्थित बनाये जाने की कार्यवाही गतिमान है। 
जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्थाओं को सड़कों के मरम्मत कार्य को युद्धस्तर पर पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया है साथ ही पेयजल, जल संस्थान को पेयजल लाईनों के लिकेज ठीक करते हुए सड़क को समतलीकरण करने के निर्देश दिए गए हैं। जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्थाओं को विभिन्न निर्माण कार्यों हेतु खोदी गई सड़कों को तेजी से कार्य करते हुए ठीक करने तथा उप जिलाधिकारियो एवं तहसीलदारों को अपने-अपने क्षेत्रों में सड़कों की स्थिति की जानकारी एवं कार्यों की मानिटरिंग करने हेतु निर्देशित किया गया है।
जिलाधिकारी के निर्देशों के क्रम में जनपद के शहरी क्षेत्र, तहसील सदर, मसूरी एवं अन्य क्षेत्रों में सड़क को गड्डामुक्त करने कार्यवाही गतिमान है।