Breaking News
इंटर हाउस सीनियर ब्वॉयज वॉलीबॉल टूर्नामेंट के खिताब पर मोनाल हाउस का कब्जा।जिलाधिकारी सविन बंसल एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने राज्य स्थापना के रजत जयंती समारोह में आयोजित होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों एवं व्यवस्था का निरीक्षण किया।आपदा प्रबंधन जागरूकता से संबंधित प्रशिक्षण शिविर का शुभारम्भ किया गया।प्रदेश अध्यक्ष माननीय करन माहरा जी के नेतृत्व में भाजपा एवं अन्य दलों के अनेक कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।डेवलपमेंट एंड एम्पावरमेंट ऑफ वूमेन सोसाइटी ने आपदा प्रभावित सहस्त्रधारा क्षेत्र के कैरवाण गांव एवं मखड़ेती गांव में राहत सामग्री -कंबल एवं त्रिपाल आदि का वितरण किया।

जिलाधिकारी सविन बंसल ने जनपद के 10 आधार सेन्टरो पर दक्ष आपरेटर तैनाती की कवायद शुरू की।

 जिलाधिकारी सविन बंसल ने जनपद के 10 आधार सेन्टरो पर दक्ष आपरेटर तैनाती की कवायद शुरू की।
Spread the love

जिलाधिकारी सविन बंसल ने जनपद के 10 आधार सेन्टरो पर दक्ष आपरेटर तैनाती की कवायद शुरू की।

(आपरेटरों की तैनाती से आधार सेन्टरो में जनमानस की समस्याओं का होगा सटीक निराकरण ::::: जिलाधिकारी देहरादून)

उत्तराखंड (देहरादून) वीरवार,  09 जनवरी 2025

जिलाधिकारी सविन बसंल ने जनमानस की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए जनपद में आपरेटर न होने की वजह से निष्क्रिय चल रहे 10 आधार सेन्टरों में आपरेटर रखने की स्वीकृति प्रदान की गई है। चयनित आधार एनरोलमेंट एजेंसी के माध्यम से तहसील/ब्लॉक/नगर पालिका/नगर पंचायत स्तर पर आधार मशीनों का संचालन किया जा रहा है। संचालित आधार मशीनों के आपरेटर Dissociate/Inactive हो जाने के कारण आधार मशीनों का संचालन नही हो पा रहा था।

जिलाधिकारी ने जनमानस की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए ब्लॉक विकासनगर, विकासभवन कार्यालय, श्यामपुर न्याय पंचायत,ब्लॉक सहसपुर, जिला कार्यालय देहरादून, तहसील डोईवाला, ब्लॉक रायपुर, ग्राम पंचायत रानीपोखरी, नगर पंचायत सेलाकुई में आपरेटर रखने की स्वीकृति प्रदान की गई है।

आधार सेन्टर सक्रिय न होने की वजह से जनमानस को विभिन्न योजनाओं के लाभ लेने में आधार अपडेट करने में समस्या उत्तपन्न हो रही थी तथा इसके लिए अन्य सेन्टरों के चक्कर लगाने पड़ रहे थे। तहसील, ब्लॉक, जिला कार्यालय, ग्राम पंचायत में अवस्थित आधार सेन्टर सक्रिय नही होने पर जनमानस को हो रही समस्या को मध्यनजर रखते हुए जिलाधिकारी ने त्वरित आधार सचंालन की कार्यवाही के निर्देश दिए थे।

Related post

error: Content is protected !!