Breaking News

जिलाधिकारी सविन बंसल ने प्राथमिकत स्वास्थ्य केन्द्र त्यूणी का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

 जिलाधिकारी सविन बंसल ने प्राथमिकत स्वास्थ्य केन्द्र त्यूणी का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
Spread the love

जिलाधिकारी सविन बंसल ने प्राथमिकत स्वास्थ्य केन्द्र त्यूणी का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

(वर्षों से लम्बित मांग एवं कई समस्याओं का निस्तारण किया)

उत्तराखंड (देहरादून) सोमवार , 24 फरवरी 2025

मा मुख्यमंत्री जी त्यूणी क्षेत्र में भ्रमण के उपरान्त डीएम संविन बसंल ने आज त्यूणी में डेरा लगाकर कई समस्याओं का मौके पर निस्तारित किया। डीएम ने स्वास्थ्य केन्द्र त्यूणी का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिए तथा मौके पर कई समस्याओं का निस्तारण किया।

इस दौरान जिलाधिकारी ने चिकित्सालय में कई सुविधाओं की मौके पर अनुमति दी। चिकित्सालय में महिला चिकित्सक लाने हेतु क्लास बी(उच्चीकरण) हेतु उनकी ओर से शासन को प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश सीएमओ को दिए।

निरीक्षण के दौरान चिकित्सालय में अल्ट्रासाउंड मशीन यूपीएस न होने एवं कई कमियां उनके आने के बाद संज्ञान में आने पर डीएम ने नाराजगी व्यक्त करते हुए अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि जो कमियां पाई गई हैं, तथा उपकरण की जरूरत है तत्काल फाइल पर स्वीकृति लें. उन्होंने कड़े शब्दों में कहा कि करोडो रू0 के बजट की व्यवस्था की गई है, अधिकारी अपनी जिम्मेदारी को समझे और स्वयं निरीक्षण करते हुए चीजे प्रस्तावित करें।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने चिकित्सालय में भर्ती मरीजों का हाल-चाल जाना तथा चिकित्सकों एवं कार्मिकों से चिकित्सालय में आवश्यकताओं एवं मांग के संबंध में जानकारी ली। चिकित्सालय में उपकरण एवं अन्य कमिया हैं तो उसे पूरा किया जाएगा। इसके लिए उन्होंने अपर मुख्य चिकित्साधिकारी को तत्काल प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने प्राथमिक स्वास्थ्य त्यूणी के लिए नई अल्ट्रासाउंड मशीन एक्स-रे मशीन की स्वीकृति प्रदान करते हुए तत्काल स्थापित करने के निर्देश दिए। वहीं डीएम ने चिकित्सालय में रेडियोलॉजिस्ट को माह में दो बार बैठने के निर्देश दिए। चिकित्सालय में अभी मसूरी से माह में 01 दिन ही रेडियालाॅजिस्ट बैठते हैं तथा अल्ट्रªसाउंड की लम्बी लिस्ट, फेहरिस्त और क्षेत्रवासियों की समस्या को समझते हुए डीएम रेडियोलाॅजिस्ट को 15-15 दिन चिकित्सालय में मसूरी से रोस्टरवार ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए। तथा चिकित्सालय के उच्चीकरण के लिए शासन को उनकी ओर से प्रस्ताव प्रेषित करने के निर्देश मुख्य चिकित्साधिकारी को देते हुए वर्तमान में चिकित्सालय को बी ग्रेड में करने की अनुमति दी। चिकित्सालय में साफ-सफाई के साथ ही वार्ड में व्यवस्थित सुविधाएं शौचालय, बैडसीट, उपरकण बढाने के निर्देश दिए। साथ ही चिकित्सालय में शौचालय के जीर्णोद्धार को तत्काल स्टीमेेट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

साथ ही 06 इलैक्ट्रªक केटल, 15 रूम हीटर क्रय करने, गीजर क्रय करने के साथ ही समुचित व्यवस्थाओं को सुगम बनाने के निर्देश दिए, जिससे प्रसव के दौरान महिलाओं की सुविधा बढेंगी। प्रसव कक्ष बढाने के साथ ही 02 से 04 बैड बढाने के निर्देश दिए। चिकित्सालय में सुविधाओं के अभाव के बाद भी व्यवस्थाओं को ठीक प्रकार से संचालित करने पर डीएम ने चिकित्सकों, एएनएम तथा पैरामेडिक स्टाॅफ राज्य स्तरीय कार्यक्रम में सम्मानित कराने के भी निर्देश दिए।

Related post

error: Content is protected !!