Breaking News
नैनीताल के सेंट लॉरेंस सीनियर सेकेंडरी स्कूल में सरदार वल्लभ भाई पटेल के जीवन पर आधारित 2 दिवसीय चित्र प्रदर्शनी और जागरुकता अभियान की शुरुआत की।महालेखाकार उत्तराखंड ने जीपीएफ अदालत का किया आयोजन।उत्तराखंड गौ सेवा आयोग के मा. अध्यक्ष डॉ. पं. राजेन्द्र अणथ्वाल की अध्यक्षता में गौ सेवा आयोग की कार्यकारिणी की बैठक संपन्न हुई।मा0 मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन का प्रोजेक्ट आटोमेटेड पार्किंग; ‘‘सखी कैब’’ बेड़े में जल्द जुड़ेंगे 06 अतिरिक्त ईवी वाहन; आरएफपी अपलोड।जिलाधिकारी सविन बंसल की अध्यक्षता में जिला प्रशासन एवं समाज कल्याण विभाग द्वारा स्थापित राजकीय “मॉडल नशा मुक्ति केंद्र” के संचालन के सम्बन्ध में बैठक ली।

मा0 मुख्यमंत्री के विकसित उत्तराखंड की संकल्प को साकार करने में अग्रसर जिलाधिकारी सविन बंसल।

 मा0 मुख्यमंत्री के विकसित उत्तराखंड की संकल्प को साकार करने में अग्रसर जिलाधिकारी सविन बंसल।
Spread the love

 मा0 मुख्यमंत्री के विकसित उत्तराखंड की संकल्प को साकार करने में अग्रसर जिलाधिकारी सविन बंसल।

 (आटोमेटेड पार्किंग के निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर)

उत्तराखंड (देहरादून) मंगलवार, 08 अप्रैल 2025

मा0 मुख्यमंत्री के विकसित उत्तराखंड की संकल्प को साकार करने में अग्रसर जिलाधिकारी सविन बंसल। शहर देहरादून में आम जनमानस को सुगम सुव्यवस्थित सुविधा मुहैया कराने को लेकर जनपद के समस्त क्षेत्रों में युद्ध स्तर पर कार्य जारी हैं। इसी क्रम में *डीएम के brainchaild automated पार्किंग निर्माण ने पकड़ी रफ्तार जल्द ही जनमानस को उसके शौगात मिलने जा रही है। डीएम ने शहर देहरादून को आधुनिक सुविधा से लैस करने के जो संकल्प लिया हैं उसी के प्रतिफल आज तीन ऑटोमेटेड पार्किंग का निर्माण कार्य तेजी हो रहा हैं। जो कि एक विकसित राज्य की महत्व पूर्ण उपलब्धि हैं। जहां बढ़ती हुई वाहनों की संख्या से पार्किंग की दबाव को दूर करने के लिए। डीएम ने ऑटोमेटिक पार्किंग की नई तरकीब निकली कि कम जगह पर अधिक वाहन आसानी से पार्क हो सकें। डीएम के ब्रेनचाइल्ड आटोमेटेड पार्किंग निर्माण ने पकड़ी गति जल्द मिलेगी सौगात।एक माह के भीतर देहरादून कोर शहर में दिखेंगे वाहन मैकेनिकल रैक्स पर पार्क होते हुए। तिब्बती मार्केट, परेड ग्राउंड आउटर, एवं कोरोनेशन हॉस्पिटल इन सब पर निर्माण चल रहा। जनमानस को सुगम सुविधा जुटाने में जिला प्रशासन तत्पर, ऐन केन स्रोतों से डीएम ने जुटा ही लिया फंड।

*डीएम का आईडिया ऑटोमेटेड पार्किंग ने “गागर में सागर” वाली कथन को साबित कर दिखाया। न्यून लागत और उच्चतम प्रतिफल का प्रतिक:अब वाहन प्रेमी शहर देहरादून में ऑटोमेटिक पार्किंग का सुविधा ले सकेंगे। वाहन सुरक्षा हेतु आधुनिक तकनीक से लैस होंगी, ऑटोमेटिक पार्किंग।

Related post

error: Content is protected !!