जिलाधिकारी सविन बंसल ने 3 दिन तक का दुर्गम क्षेत्र में वृह्द्धस्तर पर बहुउद्देशीय शिविर के कार्यक्रम रखा। - Swastik Mail
Breaking News

जिलाधिकारी सविन बंसल ने 3 दिन तक का दुर्गम क्षेत्र में वृह्द्धस्तर पर बहुउद्देशीय शिविर के कार्यक्रम रखा।

 जिलाधिकारी सविन बंसल ने 3 दिन तक का दुर्गम क्षेत्र में वृह्द्धस्तर पर बहुउद्देशीय शिविर के कार्यक्रम रखा।
Spread the love

जिलाधिकारी सविन बंसल ने 3 दिन तक का दुर्गम क्षेत्र में वृह्द्धस्तर पर बहुउद्देशीय शिविर के कार्यक्रम रखा।

(त्यूनी में वृह्द्ध बहुउद्देशीय शिविर, कोटी कनासर में 200 नव गठित वन पंचायतों का कान्क्लेव)

उत्तराखंड (देहरादून) मंगलवार , 04 मार्च 2025

मा0 सीएम की प्राथमिकता दुर्गम क्षेत्र में पहुंचे निवेश को जिला प्रशासन मूर्तरूप देने में जुट गया है। फलस्वरूप डीएम सविन बंसल का मार्च के तीसरे सप्ताह में जनपद के दुर्गम क्षेत्र त्यूनी, चकराता में 03 दिन का प्रवास कार्यक्रम प्रस्तावित है इस दौरान डीएम सभी अधिकारियों के साथ क्षेत्रवासियों की समस्या के निस्तारण हेतु वृह्द्धस्तर पर बहुउद्देशीय शिविर आयोजित किया जाएगा।

कोटी कनारस में 200 नव गठित वन पंचायतों कान्क्लेव, हनोल मंदिर परिसर में स्थानिकों, पुरोहितों के साथ मन्दिर के मास्टर प्लान, विस्तारीकरण के सम्बन्ध में स्थानिकों के हित एवं सुझाव आदि समुचित विषय पर विमर्श किया जाएगा।

इसी दौरान डीएम कोटी कनासर में 200 नव निर्मित वन पंचायत के कान्क्लेव में शामिल होंगे वन पंचायतों को जिला प्रशासन स्तर से प्रथमबार आपदा मद से धनराशि प्रदान की जा रही है। इससे वन पंचायतों के सुदृढीकरण से जहां वनाग्नि को राकने में मदद मिलेगी वहीं फायर वाचर की क्षमता भी बढेगी। यह पहला अवसर है जब कोई डीएम दुर्गम क्षेत्र में 03 दिन प्रवास कर क्षेत्र वासियों की समस्या सुनगें।

इस दौरान वृहद्धस्तर पर बहुउ्देशीय शिविर का आयोजन किया जा रहा है, जहां पेंशन, स्वास्थ्य जांच विभिन्न प्रमाण पत्र आदि कार्य मौके पर ही निस्तारित किए जाएगें।

Related post

error: Content is protected !!