जिलाधिकारी सविन बंसल ने बाजार में व्यापारियों महिलाओं, आगन्तुकों की सुरक्षा की दृष्टिगत सीसीटीवी कैमरे स्थापित करने के निर्देश दिए। - Swastik Mail
Breaking News

जिलाधिकारी सविन बंसल ने बाजार में व्यापारियों महिलाओं, आगन्तुकों की सुरक्षा की दृष्टिगत सीसीटीवी कैमरे स्थापित करने के निर्देश दिए।

 जिलाधिकारी सविन बंसल ने बाजार में व्यापारियों महिलाओं, आगन्तुकों की सुरक्षा की दृष्टिगत सीसीटीवी कैमरे स्थापित करने के निर्देश दिए।
Spread the love

जिलाधिकारी सविन बंसल ने बाजार में व्यापारियों महिलाओं, आगन्तुकों की सुरक्षा की दृष्टिगत सीसीटीवी कैमरे स्थापित करने के निर्देश दिए।

(पल्टन बाजार से धामावाला तक मुख्य 15 स्थानों पर 22 सी०सी०टी०वी० कैमरो के साथ 15w आउटडोर स्पीकर के साथ आईपी पब्लिक एड्रेस सिस्टम उपकरणो के 5,03,860/धनराशि निर्गत की)

उत्तराखंड (देहरादून) बुधवार, 30 अक्टूबर 2024

जिलाधिकारी सविन बंसल ने जनपद देहरादून के अन्तर्गत पल्टन बाजार से धामावाला तक मुख्य 15 स्थानों पर 22 सी०सी०टी०वी० कैमरो के साथ IP Public Adress system with 15 outdoor speaker मय सहवर्ती उपकरणो के अधिष्ठापित किए जाने हेतु मु0-5,03,860/- (पांच लाख तीन हजार आठ सौ साठ रूपये मात्र) की धनराशि का चैक संख्या-000810 के माध्यम से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, देहरादून को प्रेषित किया गया है।

इससे पूर्व डीएम ने पल्टन बाजार में व्यापारियों एवं महिलाओं की सुरक्षा की दृष्टिगत व्यापारियों द्वारा लंबे समय से सीसीटीवी कैमरे लगाने की मांग की जा रही थी जिसके लिए जिलाधिकारी ने पूर्व में लगभग 12 लाख की धनराशि निर्गत की थी। अब पर जिलाधिकारी ने पुलिस विभाग को प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश दिए थे। पुलिस विभाग से प्रस्ताव प्रस्तुत होते ही जिलाधिकारी ने रुपए 1205606 मात्र की धनराशि जारी कर दी गई थी।

Related post

error: Content is protected !!