जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका ने कलेक्टेट परिवार के सहयोग से कलेक्टेट परिसर में वृक्षारोपण किया। - Swastik Mail
Breaking News
तीसरे रोहिताश मेमोरियल अंडर 17 बालक अंतर विद्यालयी फुटबॉल टूर्नामेंट मैं द हेरिटेज स्कूल नॉर्थ केंपस और न्यू दून ब्लॉसम स्कूल के बीच खेला गया।सिख संस्थाओं और राष्ट्र वादी सिख मोर्चा ने केंद्र व राज्य सरकारों से नवम गुरु तेग बहादुर जी हिन्द की चादर के 350 वे शहीदी पर्व के अवकाश को 24 नवंबर की जगह 25 नवंबर को अवकाश घोषित करें।इंदिरा गांधी की 106वीं जयंती पर संयुक्त नागरिक संगठन द्वारा  विचार गोष्ठी का आयोजन किया।स्वर्गीय पिता का लिया ऋण चुकाने में असमर्थ 2 बहने चित्रा व हेतल; ने पढाई व मकान बचाने की डीएम से लगाई गुहार।तीसरे रोहिताश मेमोरियल अंडर 17 बालक अंतरविद्यालयी फुटबॉल टूर्नामेंट में न्यू दून ब्लॉसम स्कूल के खिलाड़ियों का विजय अभियान लगातार जारी।

जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका ने कलेक्टेट परिवार के सहयोग से कलेक्टेट परिसर में वृक्षारोपण किया।

 जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका ने कलेक्टेट परिवार के सहयोग से कलेक्टेट परिसर में वृक्षारोपण किया।
Spread the love

जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका ने कलेक्टेट परिवार के सहयोग से कलेक्टेट परिसर में वृक्षारोपण किया।

(राशि वाटिका बनाई जिसमें 12 राशियों के वृक्ष लगाए)

उत्तराखंड (देहरादून) मंगलवार, 16 जुलाई 2024

पर्यावरण संरक्षण को समर्पित राज्य के लोक पर्व ‘ हरेला’ के अवसर पर आज जनपद में वृहद्ध वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किए गए।

इसी क्रम में आज कलेक्ट्रेट परिसर में जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका ने अधिकारियों कार्मिकों के साथ वृक्षारोपण कर ‘राशि वाटिका’ बनाई गई, जिसमें 12 राशियों के वृक्ष लगाए गए। राशियों के नाम से वृक्ष लगाकर ‘‘राशि वाटिका’’ बनाते हुए हरेला कार्यक्रम को देवभूमि की संस्कृति, परम्परा एवं जीवनशैली से जोड़ने का संदेश दिया। 

जिलाधिकारी ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण को समर्पित राज्य के लोक पर्व ‘हरेला’ पर्यावरण एवं प्रकृति के संवर्धन व सरंक्षण के प्रति राज्यवासियों की भावना को व्यक्त करता है।

उन्होंने कहा कि इस वर्ष हरेला पर्व की थीम ‘पर्यावरण की रखवाली, घर-घर हरियाली, लाये समृद्धि और खुशहाली’ रखी गई है।

हम सभी यह संकल्प भी लें कि जो पौधा हमारे द्वारा रोपित किया गया है, हम उसकी सुरक्षा एवं सरंक्षण के प्रति प्रतिबद्ध रहेंगे। जिलाधिकारी ने कलेक्टेट परिसर में बनाई गई ‘‘राशि वाटिका’’ में सफाई बनाए रखने तथा घास रोपित करने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिए। इस दौरान जिलाधिकारी ने पर्यावरण मित्र के साथ वृक्षारोपण किया तथा उनके स्वच्छता के प्रति उनके योगदान की सराहना की। इससे पूर्व जिलाधिकारी ने मालदेवता रायपुर में वन विभाग द्वारा आयोजित वृक्षारोपण मुख्य कार्यक्रम में ‘कपूर’ का वृक्ष रोपित किया।

इस अवसर पर कलेक्टेट परिसर में नगर मजिस्टेट प्रत्युष सिंह, जिलाधिकारी के मुख्य वैयैक्तिक सहायक वीरेन्द्र सिंह, उप जिलाधिकारी मुख्यालय शालिनी नेगी, हेड नाजिर बुद्धिराम बिजल्वाण, जिलाधिकारी के पेशगार हरीश पाण्डेय सहित कलेक्टेट के अधिकारी, कर्मचारी एवं पर्यावरण मित्र उपस्थित रहे।

Related post

error: Content is protected !!