जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका ने जिला जल एंव स्वच्छता समिति की बैठक आयोजित की।
जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका ने जिला जल एंव स्वच्छता समिति की बैठक आयोजित की।
(जल संस्थान एवं पेयजल निगम के अधिकारियों को कहा कि आपसी समन्वय से कार्य करते हुए योजनाओं को पूर्ण करें)
उत्तराखंड (देहरादून) मंगलवार, 31 अक्टूबर 2023
जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका की अध्यक्षता में ऋषिपर्णा सभागार कलेक्टेट में जिला जल एंव स्वच्छता समिति की बैठक आयोजित की गई।
जिलाधिकारी ने अधिकारियों को आपसी समन्वय से कार्य करते हुए योजनाओं को पूर्ण करने के निर्देश जल संस्थान एवं पेयजल निगम के अधिकारियों को दिए। उन्होंने विकासनगर अन्तर्गत नलकूप जलाशय ऊर्ध्व योजना के सम्बन्ध में भूड्डी, धूलकोट, बिदोली, माजरी मयचक, कारबारीग्रान्ट के भूमि सम्बन्धी प्रकरणों के निस्तारण के सम्बन्ध मे। जानकारी प्राप्त करने पर बताया गया कि विकासनगर अन्तर्गत कारबारी, डाकी मयचक भुड्डी गावं में भूमि प्रकरणों का निस्तारण कर लिया गया गया है शेष पर कार्यवाही गतिमान है। जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी विकासनगर तथा पेयजल निगम एवं जल संस्थान के अधिकारियों को शेष प्रकरणों को यथाशीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिए।
ऋषिकेश क्षेत्रान्तर्गत प्रतीतनगर, खड़क माफी, शाहबनगर में योजनाओं के क्रियान्वयन में भूमि सम्बन्धी प्रकरण के निस्तारण की जानकारी प्राप्त करने पर उप जिलाधिकारी ऋषिकेश ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रकरण निस्तारण की कार्यवाही गतिमान है शीघ्र ही प्रकरण को निस्तारित कर लिया जाएगा।
जिलाधिकारी ने वन प्रभागों के अन्तर्गत योजनाओं के क्रियान्वयन में आ रही बाधाओं को सम्बन्धित वन प्रभाग से समन्वय करते हुए निस्तारित करने के निर्देश दिए। वन प्रभाग चकराता अन्तर्गत लवाड़ी, डूंगरी-पेनवा, ठारठा-कुनवा, चिल्हाड़, चात्रा, धारवा पुडिया योजनाओं में वन विभाग से सम्बन्धित प्रकरणों को आपसी समन्वय करते हुए निस्तारण के निर्देश दिए। साथ ही उप जिलाधिकारी चकराता को योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए ग्राम प्रधान, स्थानीय लोगों की बैठक करते हुए निस्तारण के निर्देश दिए। बैठक में अवगत कराया गया कि स्कूल एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों में सत्यापन का कार्य शत्प्रतिशत् पूर्ण कर लिया गया है। जिलाधिकारी ने जल जीवन मिशन के अन्तर्गत माहवार दिए गए लक्ष्य को पूर्ण न करने तथा लक्ष्य के सापेक्ष वित्तीय प्रगति न करने वालों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। 
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सुश्री झरना कमठान, अधीक्षण अभियन्ता जल संस्थान नमित रमोला, अधीक्षण अभियन्ता पेयजल निगम ई.डी के बंसल, पेयजल निगम एवं जल संस्थान के अभियन्ताओं सहित एसडीओ वन प्रभाग चकराता सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे तथा उप जिलाधिकारी चकराता हरिगिरी गोस्वामी, विकासनगर विनोद कुमार एवं ऋषिकेश योगेश मेहरा सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी वचुअल माध्यम से जुड़े रहे।