जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका ने नगर निगम, नगर पालिका परिषद के अधिकारियों को नालों, नालियों की सफाई के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका ने नगर निगम, नगर पालिका परिषद के अधिकारियों को नालों, नालियों की सफाई के निर्देश दिए।
(अधिकारीयों और पर्यावरण मित्रों के द्वारा नालों एवं परिसरों की सफाई कार्य गतिमान है)
उत्तराखंड (देहरादून) शनिवार, 06 जुलाई 2024
जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका द्वारा आगामी मानसून काल के दृष्टिगत नगर निगम, नगर पालिका परिषद के अधिकारियों को नालों, नालियों की सफाई के निर्देश दिए गए हैं।

आज चंद्रमणि शमशानघाट का नाला अहीर मंडी (डोभालवाला) चुक्खुमोहल्ले से कालिका मंदिर, बकरालवाला,आई०एस०बी०टी० से ट्रांसपोर्ट नगर सी ब्लॉक रेस कोर्स नाला (रस कोर्स),वसत विहार से पंडितवाडी, डिफेंस कालोनी आदि स्थानों पर उपकरण एवं पर्यावरण मित्रों के माध्यम से नालों एवं परिसरों की सफाई कार्य गतिमान है।