जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका ने रेखीय विभागों के अधिकारियों को वाट्सएप्प गु्रप बनाने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका ने रेखीय विभागों के अधिकारियों को वाट्सएप्प गु्रप बनाने के निर्देश दिए।
(शहर की सड़कों को सुगम, सुव्यवस्थित एवं सौन्दर्यीकरण के कार्यों के संबंध में)
उत्तराखंड (देहरादून) सोमवार, 16 अक्टूबर 2023
शहर की सड़कों को सुगम, सुव्यवस्थित एवं सौन्दर्यीकरण के कार्यों को लेकर जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका ने रेखीय विभागों के अधिकारियों को वाट्सएप्प गु्रप बनाने के निर्देश दिए, जिसमें नामित अधिकारी अपने-2 आंवटित कार्य क्षेत्र की दैनिक कार्य प्रगति साझा करते हुए वस्तुस्थिति से अवगत कराएंगे। यातायात में अवरोधक बन रहे पोल, सामग्री इत्यादि को हटाते हुए शहर के यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने की दिशा में कार्य करेंगे। 
जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका ने इन्वेस्टर समित की तैयारियों तथा शहर में चल रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक करते हुए कैम्प कार्यालय में रेखीय विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने लोनिवि के अधिकारियों को निर्देश दिए कि फुटपाथ को लिंक किया जाए तथा साईकिल जोन की सम्भावओं के दृष्टिगत कार्ययोजना बनाई जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि शहर में यातायात अवरोध दूर करते हुए संभावित दुर्घटना प्वाइंट चिन्हित कर क्षेत्रवार सुधार करें साथ ही प्रत्येक जंक्शन यातायात सुगमता हेतु सुधारीकरण की संभावनाओं पर कार्य करें। उन्होंने अधिकारियों को अपने-2 जंक्शन में सौन्दर्यीकरण तथा निर्माण कार्यों को समयबद्ध पूर्ण करते हुए देहरादून शहर को खूबसूरत बनाने की दिशा में कार्य करने के निर्देश दिए। 
जिलाधिकारी ने एनएच, एनएचआई, पीडब्ल्यूडी को सड़क सुधारीकरण यूपीसीएल को पोल शिफ्टिंग के कार्यों को गुणवत्ता के साथ समयबद्ध पूर्ण करने के निर्देश दिए। यूपीसीएल को यातायात में बाधक बन रहे विद्युत पोल को शिफ्ट करने तथा रंगरोगन करने के निर्देश दिए।
बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रामजीशरण शर्मा, उप जिलाधिकारी सदर नन्दन कुमार (आईएएस), नगर मजिस्टेªट प्रत्युष सिंह, अधि0 अभि0 लोनिवि जितेन्द्र कुमार, अधि0 अभि एनएच प्रवीन कुमार, अधि अभि सूपीसीएल राकेश कुमार, तहसीलदार सदर मौ शादाब, स्मार्ट सिटी से गिरीश पुण्डीर अािद विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।