जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका ने आगामी ग्लोबल इन्वेस्टर समिट हेतु सम्बंधित विभागो के साथ वर्चअल माध्यम से बैठक की।
जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका ने आगामी ग्लोबल इन्वेस्टर समिट हेतु सम्बंधित विभागो के साथ वर्चअल माध्यम से बैठक की।
(सभी विभागीय अधिकारी जनपद में अपने विभाग की सम्पत्ति का विवरण पब्लिक मैनजेमैंट पोर्टल पर अपलोड करेंगे::::: जिलाधिकारी)
उत्तराखंड (देहरादून) वीरवार, 21 सितम्बर 2023
आगामी ग्लोबल इन्वेस्टर समिट हेतु समस्त विभागो एवं उनके अधीनस्थ सार्वजनिक उपक्रमों, निगमों, स्वायत्तशासी संस्थाओं, निकायों के द्वारा चिन्हित लैण्ड बैक की सूचना अद्यतन कर अपलोड करने के सम्बन्ध में जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका ने वर्चअल माध्यम से बैठक कर सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा- निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिए की सम्बन्धित सभी विभागीय अधिकारी जनपद में अपने विभाग की सम्पत्ति का विवरण पब्लिक मैनजेमैंट पोर्टल पर अपलोड करेंगे। साथ ही कहा कि इस कार्य की प्रतिदिन मानिटिरिंग की जाएगी। उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि विभागीय सम्पत्ति के विवरण में किसी प्रकार की शंका हो तो अपने विभागीय मुख्यालय स्तर पर भी वार्तालाप कर ली जाए। उन्होंने कहा कि पोर्टल पर सूचना अद्यतन करने में यदि कहीं तकनीकि समस्या आ रही है तो जिला सूचना विज्ञान अधिकारी (डीआईओ एनआईसी) से शंका का समाधान कर लें।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रामजीशरण शर्मा, उप नगर आयुक्त गोपाल राम बिनवाल, सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी वर्चअल माध्यम से बैठक में जुडे़ रहे।