जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका ने नामित किये गए जोनल एवं सैक्टर अधिकारियों को वर्चुअल माध्यम से आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका ने नामित किये गए जोनल एवं सैक्टर अधिकारियों को वर्चुअल माध्यम से आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
(जी-20 सम्मेलन की तैयारियों को लेकर स्थलीय निरीक्षण किया था)
उत्तराखंड (देहरादून) शुक्रवार, 19 मई 2023 
जी-20 सम्मेलन की तैयारियों एवं जनपद देहरादून अन्तर्गत जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट एवं आवागमन रूट पर समुचित व्यवस्था बनाए जाने के दृष्टिगत जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका ने स्थलीय निरीक्षण के उपरान्त वर्चुअल माध्यम से बैठक करते हुए नामित किये गए जोनल एवं सैक्टर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कहा कि समुचित व्यवस्थाएं इस तरह दुरूस्त करें कि जहां भी नजर जाए सुन्दरता का भाव एवं उत्सव सा लगे। 
जिलाधिकारी ने निर्देशित किया किया कि सभी अधिकारी 20 एवं 21 मई तक आंवटित क्षेत्र/पैच पर उपस्थित रहकर कार्यों को सम्पादित करवाएंगे। साथ ही एमडीडीए के अधिकारियों को निर्देशित किया कि डिवाईडर पर पौधों की सुरक्षा हेतु झाली की उंचाई बढाएं ताकि डिवाईडर पर लगे पौघों को जानवरों से बचाया जा सके। उन्होंने सड़क के दोनों तरफ साफ-सफाई के साथ ही समतलीकरण करने के निर्देश लोनिवि के अधिकारियों को दिए। उन्होंने निर्देशित किया सभी जोनल एवं सैक्टर अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र एवं पैच पर स्ट्रीटलाईट, नाली सफाई, आदि समुचित कार्यों कार्यों को समन्वय के साथ 02 दिन के भीतर पूर्ण करें। 
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सुश्री झरना कमठान, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रामजीशरण शर्मा, नगर आयुक्त नगर निगम ऋषिकेश राहुल गोयल, उप जिलाधिकारी मसूरी नन्दन कुमार, उप जिलाधिकारी मुख्यालय शालिनी नेगी, नगर मजिस्टेªट प्रत्युष सिंह, उप जिलाधिकारी डोईवाला शैलेन्द्र नेगी, उप जिलाधिकारी ऋषिकेश सौरव असवाल सहित समस्त जोनल एवं सैक्टर अधिकारी वीसी से जुड़े रहे।