जिला विकास अधिकारी सुशील मोहन डोभाल ने बताया कि जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में जल जीवन मिशन कार्यक्रम का संचालन किया जा रहा है।
जिला विकास अधिकारी सुशील मोहन डोभाल ने बताया कि जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में जल जीवन मिशन कार्यक्रम का संचालन किया जा रहा है।
(प्रत्येक ग्राम पंचायत के मुख्य गांव में खुली बैठक आयोजित की जायेगी)
उत्तराखंड (देहरादून) बुधवार, 22 मार्च 2023
जिला विकास अधिकारी देहरादून सुशील मोहन डोभाल ने अवगत कराया है कि जल शक्ति मंत्रालय, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग भारत सरकार के दिशा-निर्देशानुसार जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में जल जीवन मिशन कार्यक्रम का संचालन किया जा रहा है। इस महत्वकांक्षी कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रत्येक ग्रामीण परिवारों को जल संयोजन से लाभान्वित करवाया जाना है, वर्तमान में चयनित ग्रामों में कार्य प्रगति पर है व कुछ ग्रामों में कार्य पूर्ण हो चुके हैं। 22 मार्च 2023 तक जनपद की समस्त ग्राम पंचायतों में विश्व जल दिवस मनाया जाना प्रस्तावित है।
विश्व जल दिवस के अवसर पर ग्रामों में 22 मार्च 2023 को प्रत्येक ग्राम पंचायत के मुख्य गांव में खुली बैठक आयोजित की जायेगी। बैठक में ग्राम पंचायत विकास अधिकारी के साथ-साथ जल जीवन मिशन की क्रियान्वयन एजेंसी (उत्तराखण्ड जल संस्थान एवं उत्तराखण्ड पेयजल निगम) के प्रतिनिधि की उपस्थिति अनिवार्य होगी एवं बैठक का आयोजन कार्यान्वयन सहायता एजेन्सी के माध्यम से करवाया जायेगा। इस बैठक में सम्बन्धित गांव के लगभग 80 प्रतिशत परिवारों द्वारा प्रतिभाग किया जाना आवश्यक होगा।
खुली बैठक में ग्राम कार्य योजना पर विस्तृत चर्चा की जायेगी तथा वर्तमान में किये जा रहे पेयजल एवं उससे सम्बन्धित कार्यों पर विचार-विमर्श एवं उसमें सुधार के आवश्यक बिन्दुओं पर विचार तथा वर्तमान में क्रियान्वित किये जा रहे ग्राम कार्य योजना में यदि किसी प्रकार के बदलाव की आवश्यकता हो तो उस पर विचार-विमर्श कर रणनीति तैयार की जायेगी। फील्ड परीक्षण किट द्वारा जल गुणवत्ता का परीक्षण, ग्राम की 05 महिलाओं को प्रशिक्षण एवं जे०जे०एम० पोर्टल पर पंजीकरण कराना। साथ ही फील्ड परीक्षण किट से ग्राम के आँगनवाडी केन्द्रों, स्कूलों व 03 घरों के पानी के नमूनों का परीक्षण कर रिपोर्ट आई०एम०आई०एस० पोर्टल
पर अपलोड की जायेगी। 15वें वित्त, मनरेगा व स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) कार्यक्रम के अन्तर्गत विस्तृत परियोजना रिपोर्ट में प्रस्तावित कार्यों हेतु प्रस्तावित कन्वर्जेन्स मद में धन की उपलब्धता के सम्बन्ध में ग्राम वासियों को अवगत कराया जायेगा और कार्यों को शीघ्र सम्पादित कराने पर विचार विमर्श किया जायेगा। पेयजल योजनाओं के अन्तः ग्राम जलापूर्ति अवसंरचना की 5 प्रतिशत धनराशि सामुदायिक अंशदान स्वरूप जमा कराने की जानकारी प्रदान की जायेगी तथा सामुदायिक अंशदान जमा करने की रणनीति पर चर्चा की जायेगी। इसके साथ-साथ पेयजल योजना के पूर्ण होने के पश्चात उसके संचालन एवं रखरखाव के लिए आवश्यक धनराशि की व्यवस्था कराने के बारे में जानकारी प्रदान की जायेगी। 