उत्तराखंड के नैनीताल में डीआईजी कुमाऊं रेंज ने प्रथम बाल मित्र थाने का उद्घाटन किया।  - Swastik Mail
Breaking News
जिलाधिकारी सविन बसंल द्वारा जिले में शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ एवं सर्वसुलभ बनाने की दिशा में जिला प्रशासन द्वारा निरंतर प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं।मा.मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में बड़ा कदम: देहरादून जिला प्रशासन ने डिस्ट्रिक्ट प्लान से 54 आंगनबाड़ी केंद्र बनाए मॉडर्न प्ले स्कूल।मा.मुख्यमंत्री के निर्देशों के क्रम में संवेदनशील क्षेत्रों में बढ़ेगी निगरानी, मानव-वन्यजीव संघर्ष पर जिला प्रशासन अलर्ट।उत्तराखंड सामाजिक सम्मान सेवा ट्रस्ट ने किया वरिष्ठ पत्रकार सुशील चमोली का सम्मान ।युवा सेना अध्यक्ष सागर रघुवंशी के नेतृत्व में निजी व पब्लिक स्कूलों द्वारा शिक्षा के नाम पर हो रहे शोषण के विरुद्ध युवा सेना (शिव सेना) ने दिया SDM साहिबा स्मिता पवार जी को ज्ञापन।

उत्तराखंड के नैनीताल में डीआईजी कुमाऊं रेंज ने प्रथम बाल मित्र थाने का उद्घाटन किया। 

 उत्तराखंड के नैनीताल में डीआईजी कुमाऊं रेंज ने प्रथम बाल मित्र थाने का उद्घाटन किया। 
Spread the love

उत्तराखंड के नैनीताल में डीआईजी कुमाऊं रेंज ने प्रथम बाल मित्र थाने का उद्घाटन किया। 

(बाल मित्र थाना के लिए बने हैं 21 मानक) 

उत्तराखण्ड (नैनीताल)शुक्रवार, 29 अक्टूबर 2021

डीआईजी कुमाऊं रेंज ने किया कुमाऊं के प्रथम बाल मित्र थाने का उद्घाटन नीलेश आनंद भरणे (आईपीएस), पुलिस उपमहानिरीक्षक, कुमाऊं परिक्षेत्र नैनीताल महोदय द्वारा जनपद नैनीताल के हल्द्वानी परिसर में नवनिर्मित बालमित्र पुलिस थाने का उद्घाटन किया गया। इस थाने का निर्माण उत्तराखंड बाल अधिकार संरक्षण आयोग के दिशा निर्देशों एवं मानकों के अनुरूप किया गया है। इसका उद्देश्य उन बच्चों पर से मानसिक तनाव को कम करना है जिन्हें किन्हीं कारणों से पुलिस थाना आना पड़ता है। अनजाने में अपनी दिशा से भटक जाने वाले बच्चों को इन थानों के माध्यम से सही दिशा देने के प्रयास किये जायेंगे।

बाल मित्र थाने में एक महिला उपनिरीक्षक दीपा जोशी एवम् एक महिला पुलिस कर्मी की नियुक्ति की गई है तथा बाल आयोग के सदस्य व बेहतर काउंसलर उपलब्ध होंगे। जो कि बच्चों की काउंसलिंग कर उन्हें अपराध से दूर रखने की कोशिश करेंगे। यहां बच्चों की सुविधा और उनके खेलने के लिए झूलों और खिलौनों की व्यवस्था की गई है।

पुलिस अधिकारियों को किशोर न्याय अधिनियम 2015 (बच्चों की देखभाल एवं संरक्षण) के अनुरूप कार्रवाई करने तथा बच्चों के हित में अपनी भूमिका निभानी है। इसके तहत यह सुनिश्चित किया जायेगा कि बच्चों के साथ थानों में मित्रवत व्यवहार किया जायेगा और उनके हितों को प्राथमिकता दी जायेगी।

बाल मित्र थाना के लिए बने हैं 21 मानक : सीआइडी और यूनिसेफ के द्वारा बाल मित्र थाना के लिए 21 मानक बनाये गये हैं।

उद्घाटन के दौरान प्रीति प्रियदर्शिनी (आईपीएस) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल, डॉ जगदीश चंद्र अपर पुलिस अधीक्षक नगर हल्द्वानी, सर्वेश पवार एएसपी(क्षेत्राधिकारी लालकुआं नैनीताल), प्रमोद कुमार साह क्षेत्राधिकारी यातायात, श्री शांतनु पाराशर क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी, सुश्री व्योमा जैन महिला एवं बाल विकास अधिकारी जनपद नैनीताल, सुरेंद्र प्रसाद सदस्य जिला बाल संरक्षण इकाई नैनीताल, श्री विनोद कुमार विमर्श चाइल्ड हेल्पलाइन नैनीताल, श्री अरुण कुमार सैनी प्रभारी निरीक्षक हल्द्वानी, श्री राकेश महरा निरीक्षक यातायात हल्द्वानी, श्री कैलाश सिंह नेगी निरीक्षक पी०आर०ओ,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल एवम् मीडिया कर्मी मौजूद रहे।

Related post

error: Content is protected !!