हल्द्वानी के देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल ने मेयर जोगेंद्र सिंह रौतेला को ज्ञापन दिया।
हल्द्वानी के देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल ने मेयर जोगेंद्र सिंह रौतेला को ज्ञापन दिया।
(आवारा पशुओं द्वारा आए दिन हो रही दुर्घटनाओं के मध्यनजर गौशाला एवंम खोड़ बनाने की मांग को लेकर)
उत्तराखंड (हल्द्वानी) मंगलवार, 25 जुलाई 2023
हल्द्वानी, देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल महानगर हल्द्वानी इकाई ने आज हल्द्वानी काठगोदाम क्षेत्र मे आवारा पशुओं द्वारा आए दिन हो रही दुर्घटनाओं के संबंध में मेयर जोगेंद्र सिंह रौतेला को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में मेयर जोगेंद्र रौतेला से अनुरोध किया गया कि हल्द्वानी काठगोदाम नगर निगम क्षेत्र बाजार, मुख्य मार्ग,मुखानी ,नवाबी रोड,नहर कवरिंग रोड,गली मोहल्लों, भीड़ भाड़ वाले इलाकों मैं आवारा पशुओं का आतंक बढ़ता जा रही है,जिस कारण आए दिन दुर्घटनाएं बढ़ती जा रही है,कई लोग दुर्घटनाओं मैं घायल ही नही हो रहे हैं बल्कि कितने लोग अपने जान तक गंवा चुके है। आवारा पशुओं के घूमने पर रोक के इंतजाम नहीं किए गए तो भविष्य मैं दुर्घटनाएं बढ़ने का खतरा और बढ़ेगा।
देवभूमि उद्योग व्यापार में ने मेयर जोगेंद्र रौतेला से कहा कि आवारा पशुओं के लिए खोड़ व गायों के लिए गौसाला निर्माण अविलंब किया जाना जनहित मैं होगा।देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल ने मेयर से यह भी कहा कि अगर नगरनिगम उनको भूमि उपलब्ध कराएगी तो संगठन अपने संसाधनों से गौसाला संचालित करने को तैयार है।
मेयर ने कहा कि जमीन गोलापार मैं चिन्नीत कर ली है उस पर शीघ्र काम होगा, देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल के अनुरोध पर भी नगरनिगम बैठक मैं प्रस्ताव लाकर विचार करेंगे।
ज्ञापन देने वालों मैं देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल प्रदेश प्रभारी जगमोहन चिलवाल,प्रदेश महामंत्री राजकुमार केसरवानी, महानगर अध्यक्ष अजय कृष्ण गोयल, महामंत्री नेत्र बल्लभ जोशी, जिलाध्यक्ष राकेश बेलवाल, युवा मंडल अध्यक्ष अतुल गुप्ता, जिला युवा अध्यक्ष रवि गुप्ता,आफताब आलम, भुवन दानी,विजय गुप्ता, अमित बुढ़लाकोटी,संजय परगाई, डॉ, जेड ए वारसी,भूपेश बिष्ट,हरीश पांडे, किशन वर्मा,रजत पंत,गिरीश सिंह आदि लोग शामिल रहे।