Breaking News

पति की मृत्यु उपरांत ऋण का बीमा होने के बावजूद 02 नौनिहालों की विधवा माता माला को प्रताड़ित करने वाला बैंक केनफिन होम लि0 की प्रशासन ने सम्पति कराईं कुर्क।

 पति की मृत्यु उपरांत ऋण का बीमा होने के बावजूद 02 नौनिहालों की विधवा माता माला को प्रताड़ित करने वाला बैंक केनफिन होम लि0 की प्रशासन ने सम्पति कराईं कुर्क।
Spread the love

पति की मृत्यु उपरांत ऋण का बीमा होने के बावजूद 02 नौनिहालों की विधवा माता माला को प्रताड़ित करने वाला बैंक केनफिन होम लि0 की प्रशासन ने सम्पति कराईं कुर्क।

 (माननीय सीएम के संकल्प अनुसार निर्बल जन के अधिकारों, हित, हक हकुक संरक्षण के लिए किसी भी हद तक जाएगा जिला प्रशासन)

उत्तराखंड (देहरादून) वीरवार,  21 अगस्त 2025

ऋण के बीमा होने के उपरान्त भी आश्रितों की फजीहत कराने वाले बैंको पर जिलाधिकारी सविन बंसल कड़ा रूख अपनाए हुए हैं। कैनफिन होम लि0 की सम्पति कुर्क 23 अगस्त को सम्पति नीलाम की जाएगी। जिलाधिकारी ने विधवा महिला को प्रताड़ित रकने पर केनफिन होम लि0 बैंक के प्रबन्धक की 22 लाख की आरसी काट दी है अब बैंक की सम्पति को कुर्क कर दिया गया है।

अब जिलाधिकारी के रडार पर जिला प्रशासन निरंतर अपने कड़े फैसलों से जहां जनमानस को उनका अधिकार दिला रहा है वहीं जनमानस को अनावश्यक परेशान करने वालों पर भी नकेल कस रहा है, जिससे ऐसा कृत्य करने वालों में प्रशासन का खौफ भी बढा है। बावजूद इसके नये प्रकरण भी सामने आ रहे हैं।

चुक्खुवाला निवासी दो बेटो की व्यथित विधवा मा माला देवी ने डीएम ने फरियाद लगाई की उनके पति स्व उदय शंकर द्वारा कैनफिन लि0 से रू0 20 लाख का ऋण मकान क्रय करने के लिए लिया गया था जिसका बीमा भी कराय गया है रू0 12.22 लाख किस्त भी जमा कराई गई हैं किन्तु पति की मृत्यु 20 जनवरी 2025 को हो गई थी, पति की मृत्यु के उपरान्त इश्योंरेश कम्पनी व बैंक के पास मकान के दस्तावेज हैं कम्पनी द्वारा कोई कार्यवाही नही की गई है उनको परेशान किया जा रहा है उनके 2 नौनिहालों की पढाई भी बाधित हो रही है बैंक और इंश्योरेंश कम्पनी परेशान कर रही हैं ।

जिलाधिकारी ने केनफिन होम लि0 जीएमएस रोड के प्रबन्धक की रू0 22 लाख की आरसी काट दी थी अब जिल प्रशासन द्वारा बैंक की सम्पति कुर्क करते हुए 23 अगस्त को नीलामी निकाल दी है।

Related post

error: Content is protected !!