डिप्टी स्पीकर रघुनाथ सिंह चौहान ने पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दिया।
डिप्टी स्पीकर रघुनाथ सिंह चौहान ने पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दिया।
(टिकट नहीं मिलने पर पार्टी छोड़ने का फैसला लिया)
उत्तराखण्ड (अल्मोड़ा) मंगलवार, 25 जनवरी 2022
उत्तराखंड भाजपा ने पहले प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी है, जिसके चलते हैं टिकट कटने के कारण भाजपा में बगावत शुरू हो गई है। टिकट वितरण से नाराज़ डिप्टी स्पीकर रघुनाथ सिंह चौहान ने पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है। ललित लटवाल या रघुनाथ सिंह निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे
कार्यकर्ताओं ने भी इस्तीफा दे दिया है। रघुनाथ सिंह चौहान भाजपा के वरिष्ठ नेताओं में से माने जाते थे।पार्टी ने 2017 में रघुनाथ जी चौहान को टिकट दिया था। जीते तो विधानसभा में उपाध्यक्ष बनाया था। इस बार टिकट नहीं दिया तो पार्टी छोड़ने का फैसला लिया।