Breaking News

उप जिला निर्वाचन अधिकारी वित्त एवं राजस्व के.के मिश्रा ने बताया कि अपना व अपने परिवार के मतदाताओं के नाम स्वयं आधार से लिंक किया जा सकता है।

 उप जिला निर्वाचन अधिकारी वित्त एवं राजस्व के.के मिश्रा ने बताया कि अपना व अपने परिवार के मतदाताओं के नाम स्वयं आधार से लिंक किया जा सकता है।
Spread the love

उप जिला निर्वाचन अधिकारी वित्त एवं राजस्व के.के मिश्रा ने बताया कि अपना व अपने परिवार के मतदाताओं के नाम स्वयं आधार से लिंक किया जा सकता है।

(PlayStore  से VoterHelpline App  डाउन लोड के जरिए)

उत्तराखंड (देहरादून) वीरवार, 25 अगस्त 2022 ।

अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी वित्त एवं राजस्व के.के मिश्रा ने अवगत कराया है कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार फोटोयुक्त विधान सभा निर्वाचक नामावली मे दर्ज सभी मतदाताओं को आधार से लिंक किया जाना है और जिन मतदाताओं के पास आधार नहीं है, उन्हें संलग्न प्रारूप-6-बी में अंकित 11 दस्तावेजों में से कोई एक दस्तावेज संलग्न करना है। उक्त के अतिरिक्त यदि कोई मतदाता अपना आधार नम्बर नहीं देना चाहता है तो वह PlayStore  से VoterHelpline App  डाउन लोड कर, अपना व अपने परिवार के मतदाताओं के नाम स्वयं आधार से लिंक कर सकता है।

उन्होंने  समस्त विभागाध्यक्ष/कार्यालयाध्यक्ष, समस्त प्राचार्य/प्रधानाचार्य/प्रबन्धक, डिग्री/इंजीनियरिंग/मेडिकल कालेज/पाॅलिटेक्नीक/आईटीआई/समस्त जिलाध्यक्ष/महामंत्री/सचिव मान्यता प्राप्त राजनैतिक दल, मा0 मेयर नगर निगम देहरादून/ऋषिकेश, मा अध्यक्ष समस्त नगर पालिका परिषदॅनगर पंचायत जनपद देहरादून/समस्त ग्राम प्रधान मा0 पार्षद/वार्ड मेम्बर्स, नगर निगम/नगर पालिका परिषद/नगर पंचायत देहरादून/अध्यक्ष दून रेजिडेन्टस वेलफेयर फ्रन्ट, 06 म्यूनसिपल रोड़ डालनवाला नोडल अधिकारी लोनिवि, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल अधिकारी समस्त कैम्पस एम्बेसडर  जनपद देहरादून से अनुरोध है कि अपने अधीनस्थ समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों व उनके परिवार के सदस्यों के नाम अधिक से अधिक आधार से लिंक करवाने का कष्ट करें। इस संबंध में किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए कार्यालय दूरभाष नम्बर- 01352624216 या टोल फ्री नम्बर-1950 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

Related post

error: Content is protected !!