देहरादून में अवैध रोहिंग्या/घुसपैठियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग, जिला प्रशासन को सौंपा ज्ञापन।
देहरादून में अवैध रोहिंग्या/घुसपैठियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग, जिला प्रशासन को सौंपा ज्ञापन।
(रोहिंग्या/बांग्लादेशी मूल के व्यक्तियों के अवैध रूप से निवास, फर्जी दस्तावेजों के उपयोग एवं झुग्गी-बस्तियों में संदिग्ध गतिविधियों की विश्वसनीय सूचनाएँ लगातार सामने आ रही हैं)
उत्तराखंड (देहरादून) बुधवार, 24 दिसम्बर 2025
युवा शिव सेना, उत्तराखंड द्वारा देहरादून जनपद में अवैध रूप से रह रहे रोहिंग्या व अन्य घुसपैठियों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई की मांग को लेकर जिला प्रशासन का ध्यान आकर्षित किया गया है। इस संबंध में जिला मजिस्ट्रेट, देहरादून को एक औपचारिक ज्ञापन सौंपा गया।
ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि देहरादून के विभिन्न क्षेत्रों में रोहिंग्या/बांग्लादेशी मूल के व्यक्तियों के अवैध रूप से निवास, फर्जी दस्तावेजों के उपयोग एवं झुग्गी-बस्तियों में संदिग्ध गतिविधियों की विश्वसनीय सूचनाएँ लगातार सामने आ रही हैं। साथ ही यह भी कहा गया कि देश के अन्य राज्यों की भांति उत्तराखंड में भी अवैध प्रवासियों के सत्यापन, पहचान एवं आवश्यक होने पर देश-निर्देशन की प्रक्रिया को और अधिक सशक्त किया जाना चाहिए।
यह ज्ञापन प्रदेश अध्यक्ष श्री सागर रघुवंशी जी के निर्देश एवं महानगर अध्यक्ष श्री मंजीत भट्ट जी के संज्ञान में प्रस्तुत किया गया, ताकि संगठन की ओर से प्रशासन को इस गंभीर विषय पर ठोस कदम उठाने हेतु आग्रह किया जा सके।
इस दौरान युवा शिव सेना द्वारा शहर में विरोध जुलूस भी निकाला गया, जिसमें बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ कड़ा विरोध दर्ज कराया गया। प्रदर्शन के दौरान बांग्लादेश का पुतला दहन कर आक्रोश व्यक्त किया गया और केंद्र व राज्य सरकार से इस विषय पर कूटनीतिक व सख्त कदम उठाने की मांग की गई।
संगठन की मांगें
देहरादून नगर क्षेत्र में अवैध रूप से रह रहे रोहिंग्या/अन्य अवैध प्रवासियों का *व्यापक व समयबद्ध सत्यापन अभियान।
संबंधित थाना प्रभारियों व जिला प्रशासन को स्पष्ट निर्देश
जहाँ भी फर्जी दस्तावेज या अवैध गतिविधियों के प्रमाण मिलें, वहाँ कानूनी प्रक्रिया के तहत सख्त कार्रवाई।
नेतृत्व की प्रतिक्रिया
इस अवसर पर महानगर उपाध्यक्ष सुमित चौधरी ने कहा,
> “यह केवल कानून-व्यवस्था का नहीं, बल्कि शहर की सुरक्षा और सामाजिक संतुलन का प्रश्न है। अवैध घुसपैठ और पड़ोसी देशों में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार—दोनों विषयों पर सरकार और प्रशासन को बिना देरी ठोस कदम उठाने चाहिए।”
वहीं महासचिव मनोज रावत ने कहा,
> “अवैध प्रवासियों की पहचान और सत्यापन राज्य की आंतरिक सुरक्षा से जुड़ा विषय है। साथ ही बांग्लादेश में हिंदू समाज पर हो रहे अत्याचार पूरे विश्व के लिए चिंता का विषय हैं।”
क्षेत्र प्रमुख आयुष पासवान व दीपक धीमान (संयुक्त बयान) में कहा गया,
> “युवा शिव सेना न केवल देहरादून को अवैध गतिविधियों से मुक्त कराने के लिए प्रतिबद्ध है, बल्कि सीमा पार हिंदुओं पर हो रहे अन्याय के खिलाफ भी हर स्तर पर आवाज़ उठाती रहेगी।”
युवा शिव सेना ने विश्वास जताया कि जिला प्रशासन इस ज्ञापन पर गंभीरतापूर्वक संज्ञान लेते हुए देहरादून को अवैध प्रवासी गतिविधियों से मुक्त, सुरक्षित और सुव्यवस्थित शहर बनाने की दिशा में निर्णायक कार्रवाई करेगा ।
कार्यक्रम में उपस्थित रहे महानगर महासचिव मनोज रावत, गौतम बाली, दीपक प्रजापति, अमित, प्रदीप ,राहुल सूद, पंकज नौटियाल, अनील शर्मा, रोहित मौर्य, अजय थापा, नैतिक गुप्ता, अंकित जुयाल, वागेश जादव, आयुष पासवान, राहुल चौहान, रितेश कुमार, सौरव ,दीपक, कुनाल, ओतम असवाल सहित सैकड़ों युवा शिव सैनिक मौजूद रहे।