Breaking News
भाजपा राष्ट्रीय सह-कोषाध्यक्ष व सासंद राज्यसभा डा. नरेश बंसल ने राष्ट्रीय गीत “वंदे मातरम” की रचना के 150 वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ किया।राष्ट्रगीत वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूर्ण होने पर जनपद में गूंजा देशभक्ति का स्वर।उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस रजत जयंती समारोह के अवसर पर  दून मैराथन को जिलाधिकारी सविन बंसल ने झंडी दिखाकर रवाना किया।8 और 9 नवम्बर को नेशनल न्यूज़ एजेंसी, 30 पलटन बाज़ार में लगेगी आगरा के स्वदेशी एवं हस्तनिर्मित उत्पादों की प्रदर्शनी।तकनीकी शिक्षा विभाग उत्तराखण्ड के अन्तर्गत राज्य स्थापना रजत जयंती वर्ष समारोह का भव्य आयोजन किया।

उत्तराखंड पत्रकार महासंघ का प्रतिनिधिमंडल ने उपर निदेशक अनिल चंदोला जी को ज्ञापन सौंपा।

 उत्तराखंड पत्रकार महासंघ का प्रतिनिधिमंडल ने उपर निदेशक अनिल चंदोला जी को ज्ञापन सौंपा।
Spread the love

उत्तराखंड पत्रकार महासंघ का प्रतिनिधिमंडल ने उपर निदेशक अनिल चंदोला जी को ज्ञापन सौंपा।

(पत्रकार हित में पांच सूत्रीय मांगो के शीघ्र निराकरण के संदर्भ में)

उत्तराखंड (देहरादून) बुधवार, 25 मई 2022

आज उत्तराखंड पत्रकार महासंघ प्रतिनिधिमंडल जिला अध्यक्ष श्री राजीव मैथ्यू जी के नेतृत्व में अपर निदेशक श्री अनिल चंदोला जी से मिलकर उन्हें अपनी 5 सूत्री मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा।

अनिल चंदोला जी ने सभी मांगों को ध्यानपूर्वक पड़ा व सभी पर अति शीघ्र कार्यवाही करने से आश्वासन दिया।

एक  मांग पत्रकार के हित में पत्रकार मान्यता मीटिंग को लेकर उन्होंने कहा बहुत ही जल्द जून में मीटिंग कराई जाएगी। अन्य मांगों पर भी शीघ्र कार्यवाही करने से आश्वासन दिया।

प्रतिनिधिमंडल में जिला अध्यक्ष राजीव मैथ्यू के साथ प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती बीना उपाध्याय, जिला महासचिव श्री राकेश शर्मा ,जिला उपाध्यक्ष श्री राकेश कुमार भट्ट,जिला संगठन मंत्री श्री कृपाल सिंह बिष्ट, जिला सांस्कृतिक सचिव श्रीमती इंदु ममगांई, विनोद ममगांई, शिवम भट्ट उपस्थित रहे।

उत्तराखंड पत्रकार महासंघ कि पांच सूत्रीय मांग निम्न हैं।

1. पत्रकार मान्यता समिति की होने वाली बैठक काफी लंबे समय से लंबित चल रही है जिस कारण राज्य के पत्रकार, “पत्रकार मान्यता” से वंचित हैं। 

2. राज्य में स्थानीय समाचार पत्र पत्रिकाओं को एक समान रूप से विज्ञापन जारी करें।

3.  लंबित प्रक्रिया से गुजर रहे पत्रकारों के पेंशन मामले जल्द निबटाये।

4. सूचीबद्ध समाचार पत्रों के पासवर्ड व यूजर आई.डी. समाचार पत्र प्रतिनिधियों को तत्काल उपलब्ध कराएं।

5.पोर्टलों के सूचीबद्ध किए जाने की प्रक्रिया को जल्द शुरू किया जाये।

 

Related post

error: Content is protected !!