Breaking News

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कुमाऊं चुनावी जनसभाओं को संबोधित किया।

 रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कुमाऊं चुनावी जनसभाओं को संबोधित किया।
Spread the love

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कुमाऊं चुनावी जनसभाओं को संबोधित किया।

(रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि कांग्रेस के पास न तो नेता हैं,न नीयत और न ही कोई नारा)

उत्तराखंड (देहरादून) बुधवार, 09 फरवरी 2022

बीजेपी के वरिष्ठ नेता और देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कुमाऊं की दो विधानसभा सीटों गंगोलीहाट और जागेश्वर में चुनावी जनसभाओं को संबोधित किया।इस दौरान उन्होंने अपनी सरकार की उपलब्धियों को गिनाया.साथ कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि अटल बिहारी बाजपेयी ने उत्तराखंड को बनाया और प्रदेश को स्पेशल स्टेटस दिया। जब केंद्र और उत्तराखंड दोनों जगह कांग्रेस की सरकारें थीं तो उस समय उत्तराखंड के स्पेशल पहाड़ी राज्य के स्टेटस को वापस ले लिया गया था।जब 2014 में दोबारा बीजेपी केंद्र में आई और नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने। उसके बाद उत्तराखंड को स्पेशल कैटेगिरी राज्य घोषित किया।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि ये भाजपा है जो सबका साथ,सबका विकास सबका विश्वास और सबका प्रयास की बात कर रही है।कांग्रेस समेत बाकी पार्टियां घर का साथ खुद का विकास सब पर अविश्वास और अकेला प्रयास के सहारे चुनाव लड़ रही हैं।कांग्रेस तो उत्तराखंड में नेता घोषित नहीं कर पा रही है। हमने तो सीएम धामी को जनता के सामने पेश कर रखा है। कांग्रेस में अंदर-अंदर चिंगारी सुलग रही है।घर को ही आग लग रही घर के चिराग से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि कांग्रेस के पास न तो नेता हैं,न नीयत और न ही कोई नारा कांग्रेस ने देश लूटा प्रदेश लूटा।लेकिन अब और नहीं लुटने देंगे ।इनकी बात झूठी हर वादा झूठा अब और नहीं झुकने देंगे राजनाथ सिंह ने सीएम पुष्कर सिंह धामी की तारीफ करते हुए कहा कि उत्तराखंड के सीएम सरल हैं सौम्य भी हैं और नाम भी पुष्कर है।

Related post

error: Content is protected !!