प्रदेश प्रभारी श्री सुशील चमोली कि अध्यक्षता में उत्तराखंड पत्रकार महासंघ कि मासिक बैठक में लिए गए संगठन हित में फैसले। - Swastik Mail
Breaking News
तीसरे रोहिताश मेमोरियल अंडर 17 बालक अंतर विद्यालयी फुटबॉल टूर्नामेंट मैं द हेरिटेज स्कूल नॉर्थ केंपस और न्यू दून ब्लॉसम स्कूल के बीच खेला गया।सिख संस्थाओं और राष्ट्र वादी सिख मोर्चा ने केंद्र व राज्य सरकारों से नवम गुरु तेग बहादुर जी हिन्द की चादर के 350 वे शहीदी पर्व के अवकाश को 24 नवंबर की जगह 25 नवंबर को अवकाश घोषित करें।इंदिरा गांधी की 106वीं जयंती पर संयुक्त नागरिक संगठन द्वारा  विचार गोष्ठी का आयोजन किया।स्वर्गीय पिता का लिया ऋण चुकाने में असमर्थ 2 बहने चित्रा व हेतल; ने पढाई व मकान बचाने की डीएम से लगाई गुहार।तीसरे रोहिताश मेमोरियल अंडर 17 बालक अंतरविद्यालयी फुटबॉल टूर्नामेंट में न्यू दून ब्लॉसम स्कूल के खिलाड़ियों का विजय अभियान लगातार जारी।

प्रदेश प्रभारी श्री सुशील चमोली कि अध्यक्षता में उत्तराखंड पत्रकार महासंघ कि मासिक बैठक में लिए गए संगठन हित में फैसले।

 प्रदेश प्रभारी श्री सुशील चमोली कि अध्यक्षता में उत्तराखंड पत्रकार महासंघ कि मासिक बैठक में लिए गए संगठन हित में फैसले।
Spread the love

प्रदेश प्रभारी श्री सुशील चमोली कि अध्यक्षता में उत्तराखंड पत्रकार महासंघ कि मासिक बैठक में लिए गए संगठन हित में फैसले।

(विज्ञापन एवं पत्रकारों की समस्याओं पर सुझाव लिए गए ::::: जिला महासचिव श्री कृपाल सिंह बिष्ट)

उत्तराखंड (देहरादून) रविवार, 28 जुलाई 2024

उत्तराखंड पत्रकार महासंघ के समस्त पदाधिकारी एवं सदस्य मासिक बैठक हेतु जिला कार्यालय सुभाष रोड पर एकत्र हुए।

बैठक में सर्वप्रथम जिला महासचिव श्री कृपाल सिंह बिष्ट ने बताया कि दिनांक 30 जुलाई को भारतीय प्रेस परिषद का प्रतिनिधिमण्डल आना है जिन्हें कि पत्रकार महासंघ के द्वारा विज्ञापन एवं पत्रकारों की समस्याओं का सुझाव रखा जाएगा।

प्रदेश प्रभारी श्री सुशील चमोली ने कहा कि जिले का कार्यवाही रजिस्टर व अन्य दस्तावेजों को परिपूर्ण किया जाए।

पूर्व जिला महासचिव राकेश शर्मा ने बताया कि संगठन हित में नियम बनाये जाए कि मीटिंग/बैठक में सभी का आना अनिवार्य हो।

कार्यकारिणी सदस्य विनीत गुप्ता ने कहा कि पत्रकार को समाज का चौथा स्तम्भ माना जाता है परन्तु आज उसका कोई वजूद नहीं है।

पूर्व जिला उपाध्यक्ष राकेश कुमार भट्ट ने कहा कि जिले को चलाने के लिए उचित कोष कि व्यवस्था होनी चाहिए जिससे जिले में लगातार कार्यक्रम हो सकें।

आज कि बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने संगठन हित में अपने विचार रखे।

बैठक के समापन सम्बोधन में प्रदेश प्रभारी श्री सुशील चमोली ने सबका धन्यवाद किया और बताया कि बहुत जल्द एक आम बैठक रखी जायेगी जिसमें सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों का अनिवार्य होगा।

बैठक में सभी पदाधिकारी एवं सदस्य पत्रकार हित एवं संगठन हित में अपने विचार और सुझाव लेकर आएंगे।

आज कि बैठक में जिलाध्यक्ष कैलाश सेमवाल,अरुण औसमन्ड, धन सिंह बिष्ट , सुश्री टीना वैश्य, श्रीमती कुसुम गुप्ता, श्रीमती इंदु मुमगाई, विनीत गुप्ता, शिव नारायण, राजेंद्र सिराड़ी, मुकेश कुकरेती, हरीश करनवाल, कु एंज़ल आदि अन्य उपस्थित रहे।

Related post

error: Content is protected !!